व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द एडिट कर सकेंगे मैसेज, कंपनी नए फीचर पर कर रही काम
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 'एडिट मैसेज' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स किसी चैट में भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
इस विशेषता के कारण, यूजर्स अतिरिक्त मैसेज भेजे बिना अपनी गलतियों को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकेंगे।
कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है और भविष्य के अपडेट में इसे सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।
सीमित समय
सीमित समय के अंदर एडिट कर सकेंगे मैसेज
एडिट मैसेज फीचर के तहत किसी चैट में भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के भीतर एडिट करना संभव होगा।
मैसेज एडिट करने के लिए यूजर्स को मैसेज बबल के अंदर एक एडिट विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके यूजर्स जरूरत अनुसार मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, पहले चरण में इस फीचर की मदद से केवल मैसेज एडिट किया जा सकेगा, लेकिन आने वाले समय में यूजर्स मीडिया कैप्शन को एडिट करने में भी सक्षम होंगे।