व्हाट्सऐप में जल्द मिलेंगे डुअल पैनल इंटरफेस और स्पैम नंबरों को साइलेंट करने वाले फीचर
व्हाट्सऐप एक नया फीचर तैयार कर रही है। इसके जरिए यूजर्स अनजान नंबर से आने वाली कॉल को म्यूट कर सकेंगे। हालांकि, यूजर्स की कॉल लिस्ट और नोटिफिकेशन में वो नंबर दिखता रहेगा। इससे व्हाट्सऐप यूजर्स अनचाही कॉल और स्पैम कॉल से छुटकारा पा सकेंगे। यह नया फीचर व्हाट्सऐप अपडेट के जरिए यूजर्स को मिलेगा। इस फीचर को व्हॉट्सऐप सेटिंग्स में जाकर एक्टिवेट करना होगा। एक बार एक्टिवेट करने पर अज्ञात नंबरों से आने वाली फोन कॉल साइलेंट रहेगी।
स्पैम कॉल के जरिए लोगों के साथ होती है ठगी
हाल के दिनों में स्पैम कॉल स्कैमर और अनचाही फोन कॉल्स की संख्या बढ़ गई है। व्हाट्सऐप पर भी ऐसी कॉल्स की भरमार है। स्पैम कॉल के जरिए लोगों की जानकारी चुराने, पैसे के लेनेदेन से जुड़ा डाटा इकट्ठा करने का काम किया जाता है। व्हाट्सऐप पर स्पैम कॉल करने वालों को ब्लॉक और रिपोर्ट करने का ऑप्शन पहले से ही है। यूजर्स इन कॉल्स से डिस्टर्ब न हों इसके लिए अब म्यूट फीचर दे दिया है।
टैबलेट के लिए ड्युअल पैनल इंटरफेस लाएगी व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप जल्द ही एंड्रॉयड टैबलेट के लिए डुअल पैनल इंटरफेस लाने वाली है। अभी यह सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हफ्ते या महीनेभर बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है। व्हाट्सऐप का डुअल पैनल यूजर इंटरफेस में चैट लिस्ट बाईं तरफ दिखती है, जिससे यूजर बैक किए बिना सीधे चैट कर सकें। बता दें कि स्प्लिट व्यू कॉल और स्टेटस फीचर भी टैब के लिए उपलब्ध है।
व्हाट्सऐप ने हाल में पेश किए ये नए फीचर्स
व्हाट्सऐप ने हाल ही में iOS में वीडियो कॉल के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड रोल आउट करना शुरू किया है। इसके जरिए यूजर्स बिना किसी दिकक्त के वीडियो कॉल के दौरान किसी दूसरे ऐप को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहले ऐसा करने पर वीडियो कॉल बैकग्राउंड में ऑन तो रहती थी, लेकिन रुकी रहती थी। हाल ही में व्हाट्सऐप ने गायब होने वाले (डिसअपीयरिंग) मैसेज को सेव करने का एक नया तरीका पेश किया, जिसे केप्ट मैसेज कहा जाता है।
व्हाट्सऐप ने लाखों अकाउंट्स पर लगाई रोक
हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप ने 1 जनवरी से 31 जनवरी के बीच भारत में 29 लाख से अधिक अकाउंट्स को प्रतिबंधित किया है। कंपनी ने अपनी यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। इसे जनवरी, 2023 में 1,461 रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिसमें 1,337 रिपोर्ट में प्रतिबंध की अपील की गई, लेकिन केवल 191 के खिलाफ कार्रवाई की गई। कंपनी ने 10 लाख से अधिक ऐसे अकाउंट्स पर भी प्रतिबंध लगाया, जिनके खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई।