टिंडर ने पेश किया रिलेशनशिप गोल्स फीचर, जानें क्या है खास
क्या है खबर?
मशहूर डेटिंग ऐप टिंडर ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है जिसे 'रिलेशनशिप गोल्स' नाम दिया गया है।
कोई यूजर किस तरीके का रिलेशन चाहता है, यह फीचर उसी संबंध में है।
टिंडर की रिपोर्ट के अनुसार, नए पीढ़ी के यूजर्स अपने मनपसंद मैच में वफादारी, खुले विचार और सम्मान चाहते हैं। ऐसे में यह नया फीचर दोस्त बनाने या प्रेम-प्रसंग की तलाश में लगे यूजर्स को सटीक मैच प्रदान करेगा।
जानकारी
रिलेशनशिप गोल्स में मिलेंगे ये विकल्प
रिलेशनशिप गोल्स फीचर को यूजर्स अपने प्रोफाइल पर पहले से निर्धारित छह विकल्पों में जोड़ सकते हैं। इसमें लॉन्ग-टर्म पार्टनर, लॉन्ग-टर्म बट ओपन-टू-शॉर्ट, शॉर्ट-टर्म बट ओपन-टू-लॉन्ग, शॉर्ट-टर्म फन, न्यू फ्रेंड्स और स्टिल फिगरिंग ऑउट शामिल है।
आप कभी भी इनमें से अपना विकल्प बदल सकते हैं।
कई देशों में यह फीचर मिलना शुरू हो गया है और सभी के लिए अगले साल 5 जनवरी तक उपलब्ध हो जाएगा।