Page Loader
व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेंगे 21 नए इमोजी, अब दूसरे कीबोर्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत
व्हाट्सऐप इन दिनों नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर भी काम कर रही है

व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलेंगे 21 नए इमोजी, अब दूसरे कीबोर्ड की नहीं पड़ेगी जरूरत

Mar 10, 2023
10:48 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप पिछले महीने से अपने यूजर्स के लिए नए इमोजी पर काम कर रही है और अब कंपनी इसे एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट भी करने लगी है। इस अपडेट में यूजर्स को 8 संशोधित और 21 नए इमोजी व्हाट्सऐप कीबोर्ड के भीतर मिलेंगे। पहले इन्हें भेजने के लिए यूजर्स को किसी दूसरे कीबोर्ड का उपयोग करना पड़ता था। फिलहाल यह बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

इमोजी

मिलेंगे ये नए इमोजी

व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर्स के लिए जिन 21 नए इमोजी को रोल आउट कर रही है, उनमें लाइट पर्पल, स्काई ब्लू और पिंक कलर के तीन नए हार्ट इमोजी, दो नए वेव हैंड्स, एक वाई-फाई, एक गधा, एक नया बारहसिंघा, नया फेस, बत्तख, मटर, सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह और कई अन्य इमोजी शामिल हैं। नए इमोजी के साथ-साथ व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर भी काम कर रही है, जिसकी मदद से टेक्स्ट्स को और आकर्षक बनाया जा सकता है।