Page Loader
व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर कर रही काम, यूजर्स चुन सकेंगे अलग-अलग फॉन्ट
व्हाट्सऐप इन दिनों 'एक्सपायरिंग ग्रुप्स' फीचर पर भी काम कर रही है

व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर कर रही काम, यूजर्स चुन सकेंगे अलग-अलग फॉन्ट

Mar 08, 2023
10:44 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए एक नए टेक्स्ट एडिटर फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, नए टेक्स्ट एडिटर फीचर की मदद से यूजर्स के लिए अतिरिक्त टूल का उपयोग करना संभव होगा, जो ड्राइंग टूल का उपयोग करते समय और बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। व्हाट्सऐप नए टेक्स्ट एडिटर में नए फॉन्ट लाने की भी योजना बना रही है। कंपनी इस फीचर को भविष्य के अपडेट में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

फीचर

नए टेक्स्ट एडिटर में क्या-क्या मिलेगा?

नए टेक्स्ट एडिटर की मदद से यूजर्स कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज जैसे फॉन्ट विकल्पों में से किसी एक को चुनने में सक्षम होंगे। यूजर्स टेक्स के एलाइनमेंट को भी अपने सुविधा अनुसार चुन सकेंगे और वह टेक्स्ट के बैकग्राउंड कलर को भी बदल सकेंगे। बता दें, व्हाट्सऐप इन दिनों एक्सपायरिंग ग्रुप फीचर पर भी काम कर रही है, जो यूजर्स को ग्रुप डाटा डिलीट कर फोन के स्टोरेज को खाली रखने में मदद करेगा।