नए साल पर अनजान नंबर से आया व्हाट्सऐप मेसेज? खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल रोजाना करोड़ों यूजर्स करते हैं। यही वजह है कि साइबर अपराध और हैकिंग करने वाले इसके यूजर्स को निशाना बनाने के लिए कई तरकीबें आजमाते हैं। इन दिनों एक नया व्हाट्सऐप स्कैम सामने आया है, जिसमें अनजान नंबर से आने वाला आसान सा मेसेज शिकार बना सकता है। आइए जानते हैं कि नया स्कैम कैसे यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है और कैसे फंसा रहा है।
फेक नंबर से मेसेज करते हैं स्कैमर्स
व्हाट्सऐप फीचर्स और अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि स्कैमर्स अपने फायदे के लिए मेसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। ब्लॉग पोस्ट में पब्लिकेशन ने बताया कि स्कैमर्स इसके लिए VoIP (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) नंबर्स की मदद लेते हैं। ऐसे नंबरों की मदद से स्कैमर्स कई व्हाट्सऐप अकाउंट्स बना लेते हैं और उन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकता। इन्ही अकाउंट्स की मदद से स्कैम को अंजाम दिया जाता है।
मेसेज भेजकर जीतते हैं विक्टिम का भरोसा
ब्लॉग में बताया गया है कि विक्टिम को फंसाने के लिए स्कैमर अनजान नंबर से 'सॉरी, आप कौन?' या 'आपका नंबर मेरी टू-डू लिस्ट में मिला।' जैसे मेसेज भेजता है। किसी असली यूजर की तरह बातों में उलझाकर वह विक्टिम को फंसाता है और उसका भरोसा जीतने की कोशिश करता है। इसके बाद वह नाम, व्यवसाय और उम्र जैसी चीजें बातों में उलझाकर पूछ लेता है और सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहता है।
यूजर को ऐसे नुकसान पहुंचाते हैं स्कैमर
स्कैमर की कोशिश विक्टिम से दोस्ती करने और उसकी ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की होती है। इस पर्सनल जानकारी का इस्तेमाल बाद में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली करने के लिए किया जाता है और उसे कई दूसरे स्कैम्स का शिकार बनाया जा सकता है। दरअसल, बातों-बातों में स्कैमर विक्टिम से ढेर सारी सेंसिटिव जानकारी पता कर लेते हैं और पर्सनल बातें करने के बाद उसे ब्लैकमेल करना शुरू करते हैं।
ऐसे शुरू होता है ब्लैकमेलिंग का खेल
ऐसे ढेरों अकाउंट्स लड़कियों के नाम से भी चलाए जा रहे हैं और एक बार विक्टिम का भरोसा जीतने के बाद वीडियो कॉल्स का सिलसिला शुरू होता है। स्कैमर्स बाद में ये प्राइवेट वीडियो कॉल्स लीक करने की धमकी देते हैं और बदले में पैसों की मांग करते हैं। विक्टिम से कहा जाता है कि अगर उसने बताए गए अकाउंट में पैसे नहीं भेजे तो उसकी कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जाएगा।
अनजान नंबर से चैटिंग पड़ेगी भारी
व्हाट्सऐप पर किसी अनजान नंबर से मेसेज आए तो पहचान पता करने की कोशिश करें। किसी नए शख्स से व्हाट्सऐप पर दोस्ती करना भारी पड़ सकता है और अपनी पर्सनल या प्राइवेट बातें ऐसे अकाउंट के उस पार बैठे स्कैमर को गलती से भी ना बताएं। अनजान नंबर वाले यूजर को लेकर सतर्क रहें और उसके झांस में ना आएं। किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और मामला रिपोर्ट करें।