
क्रोम ब्राउजर को मिला जरूरी सुरक्षा अपडेट, गूगल ड्राइव में आए नए शॉर्टकट्स
क्या है खबर?
सर्च इंजन कंपनी गूगल की ओर से विंडोज, मैकOS और लाइनक्स प्लेटफॉर्म्स के लिए क्रोम ब्राउजर का नया वर्जन रोलआउट किया गया है। अपडेट के साथ कंपनी ने 32 सुरक्षा खामियों को फिक्स किया है, इसलिए यह एक जरूरी सुरक्षा अपडेट है।
कंपनी ने बताया है कि यह एक स्टेबल चैनल अपडेट है, लेकिन इसे सभी डिवाइसेज तक पहुंचने में अगले कुछ दिन या सप्ताह लग सकते हैं।
गूगल ड्राइव यूजर्स के लिए कंपनी नए शॉर्टकट्स भी लेकर आई है।
ब्लॉग
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी जानकारी
गूगल क्रोम ब्राउजर को मिलने वाले अपडेट की जानकारी गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में दी है।
मैकOS और लाइनक्स के लिए गूगल क्रोम वर्जन 102.0.5005.61 रिलीज किया गया है।
वहीं, विंडोज यूजर्स को क्रोम वर्जन 102.0.5005.61/62/63 मिल रहे हैं।
अपडेट के साथ फिक्स की गई खामियों में से आठ 'हाई', नौ 'मीडियम' और सात 'लो' सीविएरिटी वाली बताई जा रही हैं। यही वजह है कि फौरन ब्राउजर अपडेट करने में ही समझदारी है।
तरीका
ऐसे चेक कर सकते हैं अपना क्रोम वर्जन
वैसे तो गूगल क्रोम ब्राउजर अपने आप सॉफ्टवेयर अपडेट्स चेक और इंस्टॉल कर लेता है, लेकिन आप मैन्युअली भी लेटेस्ट वर्जन चेक कर सकते हैं।
क्रोम वर्जन देखने के लिए आपको क्रोम सेटिंग्स में जाने के बाद 'अबाउट गूगल क्रोम' पर क्लिक करना होगा।
आप तीन डॉट्स मेन्यू पर क्लिक कर हेल्प में जाने के बाद लेटेस्ट ब्राउजर अपडेट सर्च कर सकते हैं।
इससे पहले फरवरी में भी महत्वपूर्ण अपडेट रोलआउट करते हुए क्रोम ने जीरो-डे वल्नरेबिलिटी फिक्स की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रोम फ्लेक्सिबल और ओपेन-सोर्स ब्राउजर है, यानी कि गूगल ने इंडिपेंडेंट डिवेलपर्स को प्राइवेसी-फोक्स्ड अनुभव देने की अनुमति दे रखी है। अगर आप क्रोम में बेहतर प्राइवेसी चाहते हैं तो क्रोम वेब स्टोर पर जाकर सिक्योरिटी एक्सटेंशंस डाउनलोड कर लेने चाहिए।
ड्राइव
गूगल ड्राइव में फाइल मैनेजमेंट हुआ आसान
कंपनी अपनी गूगल ड्राइव सेवा में कुछ नए शॉर्टकट्स भी टेस्ट कर रही है, जिनके साथ फाइल्स मैनेज करना आसान होगा।
किसी फाइल को कट, कॉपी या पेस्ट करने के लिए अब यूजर्स को माउस से राइट क्लिक नहीं करना होगा।
वे कीबोर्ड कमांड्स (Ctrl+C, Ctrl+X और Ctrl+V) का इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
इससे पहले तक फाइल्स सेलेक्ट या ड्रैग-एंड-ड्रॉप करनी पड़ती थीं और केवल माउस से कमांड्स दिए जाते थे।
बदलाव
मल्टिपल टैब्स में फाइल्स ओपेन करना भी आसान
गूगल ड्राइव इस्तेमाल करते वक्त अगर आप कई फाइल्स या फोल्डर्स एकसाथ देखना चाहते हैं, तो Ctrl+एंटर शॉर्टकट आपकी मदद करेगी।
इसका इस्तेमाल करते हुए फाइल्स या फोल्डर्स को अलग-अलग टैब्स में ओपेन किया जा सकेगा।
खास बात यह है कि यूजर्स एक टैब से कॉपी या कट की गईं फाइल्स को दूसरे टैब में पेस्ट कर पाएंगे।
नए शॉर्टकट्स और फीचर्स का रोलआउट शुरू हो गया है और ये 1 जून, 2022 तक सभी यूजर्स को मिलने लगेंगे।
सुरक्षा
मालिशियस लिंक्स से जुड़ी चेतावनी दे रही है ऐप
गूगल ने हाल ही में यूजर्स को संदिग्ध इनवाइट्स और लिंक्स बचाने से जुड़ा फीचर रोलआउट किया है।
इसके साथ फिशिंग या मालिशियस अटैक की संभावना होने जैसी स्थिति में कंपनी यूजर्स को चैट्स और ईमेल्स में लाल रंग के वॉर्निंग बैनर दिखा रही है।
यूजर्स इन बैनर्स पर मिलने वाले 'ब्लॉक' या फिर 'एक्सेप्ट एनीवे' विकल्पों से किसी एक को चुन सकते हैं।
ये बैनर्स गूगल की अलग-अलग सेवाओं में दिखना शुरू हो गए हैं।