LOADING...
नया वॉइस कॉलिंग इंटरफेस टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप, आईफोन यूजर्स को दिखा बदलाव
व्हाट्सऐप नया वॉइस कॉलिंग इंटरफेस टेस्ट कर रहा है।

नया वॉइस कॉलिंग इंटरफेस टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप, आईफोन यूजर्स को दिखा बदलाव

Feb 21, 2022
05:25 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से वॉइस कॉलिंग के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट किया जा रहा है। वॉइस कॉलिंग इंटरफेस से जुड़ा यह बदलाव iOS पर व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को दिख रहा है। बता दें, ऐसा ही इंटरफेस पिछले साल दिसंबर में एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के साथ देखने को मिला था। आईफोन पर यूजर्स को ग्लोबल ऑडियो प्लेयर का सपोर्ट भी लेटेस्ट व्हाट्सऐप अपडेट के साथ हाल ही में मिलना शुरू हुआ है।

रिपोर्ट

चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि आईफोन यूजर्स को नया वॉइस कॉलिंग इंटरफेस दिखाया जा रहा है। व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा 22.5.0.70 वर्जन में कुछ बीटा टेस्टर्स को नया वॉइस कॉलिंग इंटरफेस दिखा है। ग्रुप कॉल से जुड़ा नया इंटरफेस इनेबल होने के बाद कॉल के दौरान यूजर्स को रियल-टाइम वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे। इस तरह पता चल सकेगा कि ग्रुप कॉल में कौन सा यूजर कब बोल रहा है।

स्क्रीनशॉट

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट

रिपोर्ट में नए व्हाट्सऐप फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें एक नया वॉलपेपर भी दिख रहा है। ग्रुप कॉल के दौरान सभी मेंबर्स की अलग-अलग विंडोज दिखाई जाएंगी। हालांकि, इस वॉलपेपर को बदलने का विकल्प यूजर्स को फिलहाल नहीं दिया जा रहा। नया बदलाव एंड्रॉयड और आईफोन दोनों पर बीटा टेस्टर्स को दिख चुका है, ऐसे में इसे जल्द स्टेबल वर्जन में भी रोलआउट किया जा सकता है।

Advertisement

ऑडियो

आईफोन यूजर्स को मिलने लगा ऑडियो प्लेयर

डेस्कटॉप यूजर्स के बाद अब iOS यूजर्स को भी व्हाट्सऐप का ग्लोबल ऑडियो प्लेयर फीचर मिल रहा है। इस फीचर के साथ किसी चैट में आया ऑडियो मेसेज प्ले करने के बाद विंडो से बाहर जाने पर भी ऑडियो सुनाई देगा और बंद नहीं होगा। जल्द यह फीचर एंड्रॉयड ऐप में भी शामिल किया जा सकता है। अब तक किसी एक चैट विंडो में प्ले किया गया ऑडियो मेसेज वह विंडो बंद करते ही बंद हो जाता था।

Advertisement

कवर

कवर फोटो लगा सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स

पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को फेसबुक जैसी कवर फोटो लगाने का विकल्प दिया जाएगा। यह कवर फोटो बिजनेस अकाउंट्स का प्रोफाइल देखने पर व्हाट्सऐप यूजर्स को दिखेगी। हालांकि, इस फीचर का फायदा केवल व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा और स्टैंडर्ड यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो में बदलाव कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कवर फोटो फीचर बिजनेस ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

डॉक्यूमेंट प्रिव्यू

डॉक्यूमेंट प्रिव्यू फीचर भी टेस्ट कर रही है ऐप

एक अन्य फीचर के साथ यूजर्स को उन फोटोज और वीडियोज का प्रिव्यू भी दिखाया जाएगा, जो डॉक्यूमेंट्स फॉरमेट में भेजी जाएंगी। इस फीचर का नाम 'डॉक्यूमेंट प्रिव्यू' रखा गया है और इसकी टेस्टिंग अभी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। व्हाट्सऐप में अब मल्टीमीडिया कंटेंट का बड़ा प्रिव्यू तब भी दिखेगा, जब फाइल्स डॉक्यूमेंट की तरह भेजी गई हों। अभी यह फीचर केवल PDF फाइल्स के लिए मिलता है और उनका प्रिव्यू दिखाई देता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।

Advertisement