LOADING...
व्हाट्सऐप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने दिया पद से इस्तीफा
व्हाट्सऐप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने छोड़ा पद (तस्वीर: टि्वटर/@SouleFacts)

व्हाट्सऐप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने दिया पद से इस्तीफा

Nov 15, 2022
09:20 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप के भारतीय प्रमुख अभिजीत बोस ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी तरह मेटा के सार्वजनिक नीति निदेशक राजीव अग्रवाल ने भी अपना पद छोड़ दिया है। एक और अहम बदलाव में व्हाट्सऐप के सार्वजनिक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल को अब मेटा के सभी ब्रांड्स का सार्वजनिक नीति निदेशक बनाया गया है। बता दें कि मेटा के प्रमुख ब्रांड्स में व्हाट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों कंपनियां शामिल हैं।

बयान

अभिजीत के योगदान के लिए धन्यवाद देते हैं- कैथकार्ट

अभिजीत बोस के इस्तीफे के बाद व्हॉट्सऐप प्रमुख विल कैथकार्ट ने कहा, "मैं अभिजीत बोस को व्हाट्सऐप के पहले भारतीय प्रमुख के तौर पर उनके जबरदस्त योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उन्होंने हमारी टीम को ऐसी नई सर्विसेज की डिलीवरी में मदद की, जिनसे लाखों लोगों और बिजनेस को फायदा हुआ। व्हाट्सऐप अब भी भारत के लिए बहुत कुछ कर सकता है और हम भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अपना योगदान जारी रखने के प्रति काफी उत्साहित हैं।"

बयान

अग्रवाल ने नए अवसर के लिए छोड़ा पद

इधर, राजीव अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कंपनी ने कहा कि राजीव अग्रवाल ने नए अवसर के लिए पद छोड़ने का फैसला किया है। पिछले एक साल में उन्होंने देश में डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए यूजर्स सुरक्षा, गोपनीयता और GOAL जैसे कार्यक्रमों को बढ़ाने के क्षेत्र में कंपनी की नीति आधारित पहल का नेतृत्व करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह महत्वपूर्ण नीति और नियामक हितधारकों के साथ सक्रिय जुड़ाव का नेतृत्व कर रहे हैं।

Advertisement

नियुक्ति

अभिजीत बोस की जगह जल्द की जाएगी नई नियुक्ति

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, अभिजीत की जगह अब तक किसी की नियुक्ति नहीं की है, लेकिन ऐसा जल्द होने की उम्मीद है। बता दें कि मेटा ने अपनी कंपनी में छंटनी की घोषणा के एक हफ्ते के अंदर ही दुनियाभर में लगभग 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी थी। इससे पहले भारत में मेटा प्रमुख अजीत मोहन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisement

परिचय

पूर्व टीवी पत्रकार हैं शिवनाथ ठुकराल

भारत में मेटा के सभी ब्रांड्स के सार्वजनिक नीति निदेशक बनाए गए शिवनाथ ठुकराल पूर्व टीवी पत्रकार हैं। वह साल 2017 से व्हाट्सऐप की सार्वजनिक नीति टीम से जुड़े हुए हैं। कंपनी के एक अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ठुकराल अपने नए रोल में मेटा से सभी ऐप्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप के पॉलिसी डेवलपमेंट इनीशिएटिव की अगुवाई करेंगे। व्हाट्सऐप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है, जहां उसके 56.3 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं।

Advertisement