मेटा लेकर आई डिजिटल डिजाइनर क्लोदिंग स्टोर, वर्चुअल अवतार के लिए खरीदें कपड़े
मेटा इंक. (पहले फेसबुक) के CEO मार्क जुकरबर्ग ने डिजिटल अवतार्स के लिए एक डिजाइनर क्लोदिंग स्टोर लॉन्च किया है। 'मेटा अवतार्स स्टोर' में यूजर्स को उनके वर्चुअल अवतार के लिए अलग-अलग आउटफिट चुनने का विकल्प दिया जाएगा। जुकरबर्ग ने एक इंस्टाग्राम लाइव में इस स्टोर से जुड़ी घोषणा की, जिसमें उनके साथ इंस्टाग्राम की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ फैशन पार्टनरशिप्स इवा चेन भी शामिल थीं। आइए जानते हैं कि यह स्टोर कैसे काम करेगा।
मेटावर्स में आपकी पहचान होते हैं अवतार
मेटावर्स में अवतार यूजर की पहचान के तौर पर काम करते हैं और उनके वर्चुअल किरदार होते हैं। हर यूजर का अवतार असली दुनिया में उसकी पहचान की तरह अलग होता है। इन्हें बिल्कुल इंसानों की तरह दिखने वाला बनाया जाता है और इनके चेहरे पर एक्सप्रेशंस भी देखे जा सकते हैं। असली दुनिया की तरह यूजर्स मेटावर्स में अपने अवतार के लिए कपड़े खरीद सकेंगे और यह विकल्प उन्हें वर्चुअल मार्केटप्लेस में मिलेगा।
फेसबुक पोस्ट में दी अवतार्स स्टोर की जानकारी
इंस्टाग्राम लाइव के बाद मार्क जुकरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट कर अवतार्स स्टोर लाने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, 'हम फेसबुक, इंस्टाग्राम और मेसेंजर पर अवतार्स स्टोर लॉन्च कर रहे हैं, जिससे आप अवतार के लिए डिजिटल आउटफिट्स खरीद सकेंगे। डिजिटल गुड्स मेटावर्स में पहचान बनाने का महत्वपूर्ण तरीका हैं और क्रिएटिव इकोनॉमी के लिए भी जरूरी हैं। मैं और भी ब्रैंड्स को VR से जोड़ने को लेकर उत्साहित हूं।'
वर्चुअल स्टोर में मिलेंगे ब्रैंडेड डिजिटल आउटफिट्स
जुकरबर्ग ने बताया कि नए स्टोर में यूजर्स को बेलेंसियागा, प्राडा और थॉम ब्राउन जैसे ब्रैंड्स के डिजिटल आउटफिट्स मिलेंगे और जल्द इस लिस्ट में और भी नाम जोड़े जाएंगे। यह स्टोर अगले सप्ताह रोलआउट किया जाएगा और फिलहाल डिजिटल क्लोदिंग रेंज की कीमत से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, वर्चुअल अवतारों को मिलने वाली फ्री क्लोदिंग रेंज पहले की तरह उपलब्ध रहेगी और इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा।
साल की शुरुआत में आया 3D अवतार फीचर
मेटा की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया। इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकते हैं और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 3D अवतार फीड में और मेटा की दूसरी वर्चुअल रिएलिटी से जुड़ी सेवाओं (जैसे- क्वेस्ट वगैरह) में इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे बना सकते हैं अपना वर्चुअल अवतार
कंपनी के मुताबिक, जिन यूजर्स ने फेसबुक पर पहले से अपना 2D अवतार तैयार किया है, उनके लिए 3D अवतार अपने आप क्रिएट हो जाएगा। अन्य यूजर्स को नए 'क्रिएट अवतार' बटन पर टैप करना होगा और अपने चेहरे के हिसाब से कैरेक्टर डिजाइन करना होगा। फेसबुक या मेसेंजर कहीं पर अवतार में किए गए बदलाव दूसरी मेटा सेवाओं जैसे- इंस्टाग्राम और क्वेस्ट पर अपने आप दिखने लगेंगे। यानी कि एक अवतार सभी मेटा सेवाओं पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
फेसबुक मेटावर्स को सोशल मीडिया और इंटरनेट का भविष्य मान रही है। 3D अवतार और अवतार्स स्टोर के बाद दूसरे मेटावर्स फीचर्स कंपनी की अन्य सेवाओं में देखने को मिल सकते हैं, जिससे ज्यादा सोशल मीडिया यूजर्स को लुभाया जा सके।