किम कार्दशियन जैसी दिखने के लिए मॉडल ने खर्च किए करोड़ों रुपये, सर्जरी ने बढ़ाई मुसीबतें
सेलिब्रिटी की तरह दिखने की ख्वाहिश तो कई लोग रखते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे पूरा करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लेते हैं। हालांकि, यह एक दर्दनाक रास्ता साबित हो सकता है। वर्साचे मॉडल जेनिफर पैंपलोना के साथ भी कुछ ऐसा हुआ, जिन्होंने किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए करोड़ों रुपये की सर्जरी करवाई, लेकिन बीच में ही उन्होंने यह प्रक्रिया छोड़कर अपने पुराने स्वरूप को पाने के लिए लाखों रुपये खर्च करने पड़े।
मॉडल ने कराई 12 साल में 40 सर्जरी
ब्राजीलियन मॉडल पैंपलोना ने किम कार्दशियन की तरह दिखने के लिए 12 साल में छह लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) खर्च करके 40 सर्जरी करवाई। हालांकि, इन तमाम सर्जरी के बाद पैंपलोना के शरीर में कमजोरी आने लगी और दर्द रहने लगा, जिसके बाद वह काफी दिक्कतों से घिर गई थी। इसलिए वह पहले की तरह सामान्य हालत में लौटना चाहती थीं। इसके लिए मॉडल को अब लगभग 95 लाख रुपये खर्च करने पड़े हैं।
किम कार्दशियन की तरह दिखने में छिप गई थी असली पहचान- पैंपलोना
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 वर्षीय पैंपलोना ने पिछले 12 साल में 40 कॉस्मेटिक सर्जरी कराई, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनकी यह ख्वाहिश उनके लिए दर्दनाक है। मॉडल ने कहा, "लोग मुझे किम कार्दशियन बुलाते थे, लेकिन अब यह मुझे अच्छा नहीं लगता। मैंने अपने निजी जीवन में कई उपलब्धियां प्राप्त की, लेकिन मेरी पहचान सिर्फ किम कार्दशियन की तरह दिखने तक सीमित थी। मैनें 17 साल की उम्र में पहली सर्जरी कराई थी।"
इंस्टाग्राम पर हो गए 10 लाख फॉलोअर्स
जब पैंपलोना, कार्दशियन की तरह दिखने लगी और उनके बारे में लोगों को पता चल तो इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोवर्स हो गए और उन्हें कई बड़ी इंटरनेशनल मैग्जीन में भी जगह मिलने लगी। हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी। पैंपलोना ने बताया, "मैंने महसूस किया कि मुझे सर्जरी की लत है और मैं खुश नहीं थी। मैं अपने चेहरे पर फिलर लगाती थी। मैं सर्जरी, पैसा, प्रसिद्धि के नशे में बुरी तरह से फंस गई थी।"
इस्तांबुल के फिजिशियन से मिली उम्मीद- पैंपलोना
पैंपलोना ने बताया कि उनकी हालात बिगड़ने लगी और उन्होंने हर चीज से अपना नियंत्रण खो दिया था। उन्होंन कहा, "मुझे जब मेरे शरीर में कमजोरी महसूस हुई तो मैं फिर से अपने सामान्य शरीर में लौटना चाहती थी, जिसके लिए मैं इस्तांबुल के एक फिजिशियन से मिली और उसने दावा किया कि वह मेरी मदद कर सकता है। मैंने कंप्यूटर में देखा कि मैं वापस कैसी दिखूंगी, तस्वीरों को देखकर लगा कि यह मेरा फिर से जन्म होगा।"
वापस अपने स्वरूप में आने के लिए भी कराए कई ऑपरेशन
अपने सामान्य शरीर में आने के लिए पैंपलोना ने कई ऑपरेशन करवाए। उन्होंने बताया, "ऑपरेशन रूम में मैं एक अलग शरीर के साथ गई थी और जब मैं बाहर आई तो बिल्कुल अलग थी। मेरे गालों से खून निकलता था, इसलिए मुझे लगा कि वह मर रही हैं।" हालांकि, धीरे-धीरे अब पैंपलोना के घाव ठीक हो रहे हैं, लेकिन अभी भी उनके चेहरे पर घाव के निशान और सूजन हैं, जो शायद समय के साथ ठीक हो जाएगी।
अब जीवन का मतलब समझती हूं- पैंपलोना
पैंपलोना ने कहा, "अब मुझे खुद से लड़ना नहीं होगा, मैं अब वही हूं, जो होना चाहती थी। अब मैं का मतलब समझती हूं। सर्जरी का आदि होना अच्छी बात नहीं। मैं एक डॉक्युमेंट्री अडिक्शन पर काम कर ही हूं, जो सर्जरी के नुकसान बताएगी।"