फेसबुक के भारतीय प्रमुख अजीत मोहन ने दिया अपने पद से इस्तीफा
मेटा (फेसबुक) के भारतीय प्रमुख अजीत मोहन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि बेहतर अवसर की तलाश के लिए अजीत मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अजीत मोहन जल्द ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप में अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं। बता दें अजीत जनवरी 2019 में प्रबंध निदेशक के रूप में फेसबुक इंडिया में शामिल हुए थे।
मेटा ने अजीत के रहते हुए हासिल किए थे 200 मिलियन यूजर्स
कंपनी ने अजीत के आने के बाद उनके प्रयासों से व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भारत में 200 मिलियन से अधिक नए यूजर्स हासिल किए थे। इसके कंपनी ने बड़ी सफलता के रूप में माना था। मेटा से पहले, अजीत चार साल तक स्टार इंडिया की वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा हॉटस्टार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में कार्य कर चुके हैं। उसके बाद ही उन्होंने मेटा से हाथ मिलाया और कंपनी को अपनी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की।
अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए हैं आभारी- मेंडेलसोहन
मेटा के ग्लोबल बिजनेस ग्रुप की उपाध्यक्ष निकोला मेंडेलसोहन ने कहा, "अजीत ने अन्य अवसर के लिए मेटा से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया है। पिछले चार वर्षों में उन्होंने हमारे भारतीय ऑपरेशन के संचालन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" उन्होंने कहा, "हम भारत के लिए प्रतिबद्ध हैं और हमारे पास मजबूत लीडरशिप टीम हैं। हम अजीत के नेतृत्व और योगदान के लिए आभारी हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
मनीष चोपड़ा होंगे अंतरिम भारतीय प्रमुख
मेटा के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि अजीत ने अपने लिए और बेहतर विकल्प चुनने के लिए पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि अजीत के इस्तीफे के बाद मेटा इंडिया के डायरेक्टर और साझेदारी के प्रमुख मनीष चोपड़ा उनकी जगह पर कंपनी का अंतरिम कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने नए भारतीय प्रमुख की नियुक्ति को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
फेसबुक ने पिछले साल अक्टूबर ने बदला था अपना नाम
फेसबुक ने अक्टूबर 2021 में अपना नाम बदलकर मेटा करने का ऐलान किया था। उस दौरान फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक नाम कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली सभी सेवाओं और प्रोडक्ट्स को नहीं दिखाता और केवल एक प्रोडक्ट से ही जुड़ा है। उन्होंने कहा था कि अब मेटावर्स की ओर से बढ़ रहे हैं और बदलते वक्त के साथ उन्हें उम्मीद है कि हमें मेटावर्स कंपनी के तौर पर देखा जाएगा।