इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए नए फीचर्स, एक्सक्लूसिव पोस्ट्स, रील्स और चैट्स शामिल
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम की ओर से एक नया फीचर बीते दिनों रोलआउट किया गया, जिसकी मदद से क्रिएटर्स एक्सक्लूसिव कंटेंट के बदले फॉलोअर्स से सब्सक्रिप्शन फीस ले सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग के बाद मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म सब्सक्राइबर चैट्स, सब्सक्राइबर रील्स, सब्सक्राइबर पोस्ट्स, सब्सक्राइबर लाइव और सब्सक्राइबर होम टेस्ट कर रहा है। इन फीचर्स के साथ क्रिएटर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट केवल सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करने का विकल्प मिलेगा।
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में दी फीचर्स की जानकारी
मेटा की ओर से ब्लॉग पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शंस फीचर पूरे अमेरिका में क्रिएटर्स को मिलने लगा है। हालांकि, भारत समेत अन्य देशों में क्रिएटर्स के लिए यह मॉनिटाइजेशन मॉडल कब आएगा, साफ नहीं है। बता दें, मेटा इन सब्सक्रिप्शंस पर साल 2024 के आखिर तक कोई फीस नहीं लेगी, यानी कि सब्सक्रिप्शंस से होने वाली कमाई का पूरा हिस्सा क्रिएटर्स को मिलेगा और उन्हें इंस्टाग्राम को कोई कट नहीं देना पड़ेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा लोग इंस्टाग्राम ऐप इस्तेमाल करते हैं और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले हर पोस्ट में औसत 10 से ज्यादा हैशटैग्स लगाए जाते हैं। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।
फेवरेट क्रिएटर्स के साथ कर सकेंगे चैटिंग
सब्सक्राइबर चैट फीचर के साथ फैन्स को उनके पसंदीदा क्रिएटर्स से जुड़ने और उनके साथ चैटिंग का मौका मिलेगा। इस चैट में 30 लोग तक शामिल हो सकते हैं और आपस में बातें कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने बताया है कि मेसेंजर पावर्ड सब्सक्राइबर चैट को इनबॉक्स या फिर स्टोरी से शुरू किया जा सकेगा और 24 घंटे बाद यह अपने आप बंद हो जाएगा। सब्सक्राइबर्स स्टोरी से अटैच 'जॉइन चैट' बटन पर टैप कर इसका हिस्सा बन सकेंगे।
एक्सक्लूसिव पोस्ट्स और रील्स
सब्सक्राइबर स्टोरीज और चैट्स के अलावा क्रिएटर्स अब एक्सक्लूसिव पोस्ट्स और रील्स शेयर कर पाएंगे। 'एक्सक्लूसिव' टैग या बैज वाला यह कंटेंट केवल उन्हीं फॉलोअर्स को दिखेगा, जिन्होंने सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान किया है। प्रोफाइल्स पर एक नया टैब देखने को मिला है, जिसपर केवल एक्सक्लूसिव पोस्ट्स ही फीचर की जाएंगे। हालांकि, क्रिएटर्स इस टैब में पोस्ट्स पिन कर पाएंगे या नहीं, अभी साफ नहीं है। डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में भी क्रिएटर्स को नया टैब मिल सकता है।
स्टिकर्स और प्रोमो रील्स से बढ़ेंगे फॉलोअर्स
सोशल मीडिया ऐप ने बताया, "हमने एक सब्सक्रिप्शन स्टोरी स्टिक बनाया है और प्रोमो रील्स की मदद से भी फॉलोअर्स को सब्सक्राइबर करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।" साथ ही क्रिएटर्स पर्सनलाइज कर सकेंगे कि उन्हें जॉइन करने वाले फॉलोअर्स का स्वागत कैसे और किन वेलकम रील्स के साथ हो। संकेत मिले हैं कि अगले कुछ महीनों में नए फीचर्स को ज्यादा से ज्यादा क्रिएटर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
क्रिएटर्स तय कर सकेंगे सब्सक्रिप्शन फीस
इंस्टाग्राम की ओर से कोई सब्सक्रिप्शन फीस मॉडल अब तक शेयर नहीं किया गया है, यानी अभी साफ नहीं है कि नए फीचर के साथ क्रिएटर्स कितनी फीस रख पाएंगे। एंड्रॉयड सेंट्रल ने अपनी रिपोर्ट में संकेत दिए हैं कि क्रिएटर्स को सब्सक्रिप्शन बटन के साथ 0.99 डॉलर (करीब 73 रुपये) से 99 डॉलर (करीब 7,631 रुपये) के बीच फीस रखने का विकल्प मिलेगा। क्रिएटर्स खुद अपने कंटेंट के हिसाब से यह सब्सक्रिप्शन फीस तय कर पाएंगे।