व्हाट्सऐप में जल्द आएंगे ये नए फीचर्स, क्विक रिऐक्शंस से लेकर केप्ट मेसेजेस तक शामिल
व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स की टेस्टिंग करता रहता है, जिन्हें पहले बीटा वर्जन का हिस्सा बनाया जाता है। बीटा यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर और कुछ सुधारों के बाद ये फीचर्स सभी के लिए रोलआउट किए जाते हैं। ऐप इन दिनों जिन फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, उनमें क्विक रिऐक्शंस फॉर स्टेटस, केप्ट मेसेजेस, वॉइस स्टेटस और अनरेड चैट फिल्टर्स वगैरह शामिल हैं। आइए जानते हैं कि व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द कौन से फीचर्स मिल सकते हैं।
क्विक रिऐक्शंस फॉर स्टेटस
व्हाट्सऐप यूजर्स को स्टेटस से जुड़ी एक फंक्शनैलिटी जल्द मिल सकती है, जो स्टेटस पर प्रतिक्रिया देने के लिए चुनिंदा इमोजीस में से चुनने का मौका देगी। इस फीचर को क्विक रिऐक्शंस नाम दिया गया है और ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में स्टेटस अपडेट्स के लिए यह फीचर दिखा है। यूजर्स को आठ इमोजीस में से चुनने का मौका मिलेगा। मेटा की ओनरशिप वाले दूसरे प्लेटफॉर्म्स (जैसे- इंस्टाग्राम और मेसेंजर) में ऐसा फीचर पहले ही मिल रहा है।
पास्ट पार्टिसिपेंट्स लिस्ट
नए पास्ट पार्टिसिपेंट्स लिस्ट फीचर के साथ अब ग्रुप छोड़ने वाले मेंबर्स की लिस्ट भी दिखाई जाएगी। यानी कि बेशक व्हाट्सऐप यूजर्स को चुपचाप ग्रुप छोड़ने का विकल्प मिलने वाला हो और इसका नोटिफिकेशन सभी को ना भेजा जाए, लेकिन ग्रुप छोड़ने वालों की लिस्ट दिखती रहेगी। सामने आया है कि सभी पार्टिसिपेंट्स को बीते 60 दिनों में ग्रुप छोड़ने वाले लोगों की लिस्ट दिखाई जाएगी। 60 दिन बाद पार्टिसिपेंट्स का नाम इस लिस्ट से हटा दिया जाएगा।
केप्ट मेसेजेस
डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ भेजे गए मेसेजेस तय वक्त बाद डिलीट हो जाते हैं। केप्ट मेसेजेस फीचर इस फीचर के इनेबल होने पर भेजे गए मेसेज सेव करने का विकल्प देगा। इस तरह मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को जरूरी मेसेजेस सेव करने का मौका दिया जाएगा। यानी कि डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर के साथ इनबॉक्स क्लियर रखने का फायदा तो मिलेगा ही, लेकिन जरूरी मेसेज हमेशा के लिए डिलीट नहीं होंगे।
वॉइस स्टेटस
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स में वॉइस नोट्स शेयर कर पाएंगे। स्टेटस सेक्शन में शेयर किए गए ऐसे नोट्स को 'वॉइस स्टेटस' कहा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेटस अपडेट्स सेक्शन में एक नया आइकन सबसे नीचे दिखाया जाएगा, जिसपर टैप कर यूजर्स स्टेटस अपडेट में शेयर करने के लिए ऑडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। बाकी स्टेटस टैब में जाकर ये वॉइस नोट्स प्ले कर सकेंगे।
अनरेड चैट फिल्टर
मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को वे मेसेज एकसाथ देखने के लिए नया फिल्टर दिया जाएगा, जिन्हें उन्होंने अब तक नहीं पढ़ा है। कई बार ऐसे मेसेजेस नीचे चले जाते हैं और उन्हें पढ़ने के लिए चैट लिस्ट स्क्रॉल करनी पड़ती है। यह फीचर पहले भी बीटा वर्जन का हिस्सा बनाया था, लेकिन बीच में हटा दिया गया था। नया फीचर सर्च बटन पर टैप करने के बाद फिल्टर अप्लाई करने का विकल्प देगा।
हाइड ऑनलाइन स्टेटस
व्हाट्सऐप ओपेन करते ही अभी नाम के नीचे चैटबॉक्स में 'ऑनलाइन' दिखने लगता है। मेसेजिंग ऐप एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके साथ यूजर्स चुन पाएंगे कि उनका यह ऑनलाइन स्टेटस बाकियों को दिखेगा या नहीं। प्रोफाइल फोटो और एबाउट सेक्शन के लिए मिलने वाले प्राइवेसी ऑप्शंस इस ऑनलाइन स्टेटस पर भी लागू होंगे। नए बदलाव के साथ यूजर्स को इसपर नियंत्रण मिलेगा और बाकियों को उनके ऐप इस्तेमाल करने की जानकारी नहीं दी जाएगी।