
क्या आपको व्हाट्सऐप पर मिला बिजली बिल भरने का मेसेज? खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
क्या है खबर?
अगर आपको व्हाट्सऐप पर या SMS के जरिए बिजली का बिल भरने से जुड़ा मेसेज आया है, तो उसे क्रॉसचेक करने की जरूरत है।
हैकर्स ने लोगों को फंसाने और नुकसान पहुंचाने का नया तरीका खोज निकाला है और उन्हें व्हाट्सऐप या SMS के जरिए कनेक्शन काटने की चेतावनी दे रहे हैं।
ऐसे मेसेजेस के साथ हैकर्स की कोशिश यूजर्स के अकाउंट में सेंध लगाने की है और बिल का भुगतान करने में जल्दबाजी करना भारी पड़ सकता है।
रिपोर्ट
बिल ना भरने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी
यूजर्स को व्हाट्सऐप मेसेज भेजकर कहा जा रहा है कि उनका बिजली का बिल बकाया है, जिसे ना भरने की स्थिति में कनेक्शन सस्पेंड कर दिया जाएगा।
मेसेज के साथ एक फोन नंबर दिया जाता है, जिसपर कॉल करने के बाद स्कैमर यूजर को फंसाने की कोशिश करते हैं।
यहां यूजर की ओर से किसी लापरवाही की स्थिति में किसी तरह के बिल के बजाय अकाउंट से रकम स्कैमर के पास पहुंच जाती है।
चेतावनी
ट्विटर पर नए स्कैम से जुड़ी चेतावनी
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस स्कैम से जुड़ी चेतावनी दी है।
सामने आया है कि इलेक्ट्रिसिटी स्कैम्स के सबसे ज्यादा मामले गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब और उड़ीसा में देखने को मिले हैं।
यह मेसेज किसी बिजली विभाग से संबंधित नहीं है और स्कैमर्स रेंडम यूजर्स के नंबर पर ऐसी चेतावनी भेज रहे हैं।
मेसेज ठीक से पढ़ने से ही समझ आ रहा है कि यह आधिकारिक सोर्स से नहीं भेजा गया है।
मेसेज
स्कैम से जुड़े मेसेज में क्या लिखा है?
मेसेज में लिखा है, 'प्रिय ग्राहक, आपकी इलेक्ट्रिसिटी पावर आज रात नौ बजकर 30 मिनट पर इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस से काट दी जाएगी, क्योंकि आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं है। कृपया हमारे इलेक्ट्रिसिटी ऑफिसर से 8260303942 पर तुरंत बात करें।'
साफ है कि यह रेंडम फोन नंबर है और किसी ऑथराइज्ड सोर्स से जुड़ा नहीं है। उदाहरण के लिए, BSES दिल्ली से आने वाले मेसेज में नंबर की जगह 'BSES DL' लिखा होता है।
सावधानी
मेसेज में दिखती हैं व्याकरण से जुड़ी गलतियां
मेसेज को ध्यान से देखने भर से जान जाएंगे कि इसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।
इसमें अंग्रेजी व्याकरण से जुड़ी कई गलतियां हैं और वाक्य भी बीच-बीच से टूट रहे हैं।
गलत जगहों पर फुल स्टॉप लगाए गए हैं और कैपिटल या स्मॉल लेटर्स का ध्यान नहीं रखा गया है।
अक्सर स्कैम करने वाले ऐसी गलतियां अपने मेसेज या ईमेल में करते हैं, जबकि आधिकारिक मेसेज में व्याकरण की गलतियां नहीं हो सकतीं।
सावधानी
अनजान नंबर से आने वाले मेसेज पर ना करें भरोसा
आपके पास ऐसा मेसेज आए तो उसपर भरोसा करने से पहले सच्चाई जानने का वक्त जरूर लें।
कई बार इन मेसेजेस के साथ भुगतान से जुड़े लिंक दिए जाते हैं, जहां आपकी बैंकिंग डीटेल्स चोरी होने का खतरा बना रहता है।
स्कैम मेसेजेस को रिपोर्ट करने का विकल्प भी मिलता है और उनपर लॉन्ग-टैप कर ऐसा किया जा सकता है।
आप संबंधित एजेंसी या विभाग से संपर्क कर ऐसे मेसेज की सच्चाई जान सकते हैं।