व्हाट्सऐप पर रिकवर कर पाएंगे पहले डिलीट हुए मेसेज, मिलेगा 'अनडू' विकल्प
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनके साथ यूजर्स को बेहतर मेसेजिंग अनुभव मिलेगा। संकेत मिले हैं कि ऐसे ही एक फीचर की मदद से जल्द यूजर्स पहले डिलीट किए गए मेसेजेस रिकवर कर सकेंगे। नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन में दिखा है और टेस्टिंग फेज में है। उदाहरण के लिए, अगर गलती से कोई मेसेज डिलीट हो जाता है, तो उसे रिकवर किया जा सकेगा।
मेसेजिंग ऐप में दिखेगा 'अनडू' बटन
WABetaInfo के मुताबिक, कोई मेसेज भेजने के बाद उस गलती से डिलीट करने वालों को मेसेजिंग ऐप एक अनडू बटन दिखाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 'कोई मेसेज डिलीट करन के तुरंत बाद यूजर्स को एक स्नैकबार दिखाई जाएगी। इसके बाद अगर डिलीट किए गए मेसेज को रिकवर करने के लिए कुछ सेकेंड्स का वक्त मिलेगा।' यानी कि अगर आपने 'डिलीट फॉर एवरीवन' की जगह 'डिलीट फॉर मी' पर टैप कर दिया था, तो आप मेसेज रिकवर कर सकेंगे।
चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ चल रही टेस्टिंग
नए फीचर की टेस्टिंग चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। अगर आप व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर हैं और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं तो प्ले स्टोर पर जाकर लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। हालांकि, जरूरी नहीं है कि सभी बीटा टेस्टर्स को मेसेज डिलीट करने पर यह स्नैकबार दिखे। नया फीचर अगले कुछ सप्ताह में एंड्रॉयड और iOS पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
अनजान लोगों से छुपा सकेंगे फोन नंबर
पब्लिकेशन ने बीते दिनों एक अन्य फीचर की जानकारी दी थी, जिसकी मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स को अपना कॉन्टैक्ट नंबर छुपाने का विकल्प मिलेगा। WABetaInfo ने बताया था कि व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.17.23 में यूजर्स अपने फोन नंबर छुपा सकेंगे। हालांकि, नया विकल्प केवल व्हाट्सऐप कम्युनिटीज के लिए दिया जाएगा और कम्युनिटी का हिस्सा बनने पर केवल एडमिन्स को दिखाई देगा। अभी किसी ग्रुप में शामिल किए जाने पर बाकी मेंबर्स को फोन नंबर मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे यूजर्स
व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त नाम या नंबर के नीचे 'ऑनलाइन' लिखा नजर आता है और इसे छुपाने का ऑप्शन नहीं मिलता। जल्द यूजर्स अपना ऑनलाइन स्टेटस छुपा सकेंगे या फिर लास्ट सीन की तरह इसके लिए भी प्राइवेसी चुन सकेंगे। ऑनलाइन स्टेटस के लिए उन्हें 'एवरीवन' और 'सेम एज लास्ट सीन' दो विकल्प मिलेंगे। यानी कि लास्ट सीन और ऑनलाइन दोनों के लिए एक जैसा प्राइवेसी ऑप्शन चुना जा सकेगा।
जल्द नया लॉगिन अप्रूवल फीचर मिलेगा
मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म एक नए सुरक्षा फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से अकाउंट को स्कैमर्स से सुरक्षित रखा जा सकेगा। लॉगिन अप्रूवल नाम का फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और इससे जुड़ी जानकारी सामने आई है। अभी व्हाट्सऐप यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन का विकल्प मिलता है, जो अकाउंट में अतिरिक्त सुरक्षा स्तर देता है। नए फीचर के साथ यूजर्स को दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने पर नोटिफिकेशंस भेजे जाएंगे।