Page Loader
iQoo ने अपना नया स्मार्टफोन नियो 6 SE किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत
iQoo ने अपना नया स्मार्टफोन नियो 6 SE किया लॉन्च

iQoo ने अपना नया स्मार्टफोन नियो 6 SE किया लॉन्च, जानें इसकी कीमत

May 07, 2022
03:46 pm

क्या है खबर?

चाइनीज ब्रांड iQoo ने अपना नया स्मार्टफोन iQoo नियो 6 SE चीन में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नियो 6 सीरीज में यह दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी की तरफ से स्मार्टफोन में स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर दिया गया है, जो अपनी सीरीज के फास्टेस्ट चिपसेट्स में से एक है। यह फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। iQOO नियो 6 SE हाल ही में लॉन्च किए गए iQOO नियो 6 का टोन्ड-डाउन वर्जन है।

डिस्प्ले

नियो 6 SE में है 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले

iQoo नियो 6 SE स्मार्टफोन में 6.62 इंच की फुल HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 1,080x2,400 पिक्सल के रेज्योलूशन के साथ 1200Hz टच सैंपलिंग रेट प्रदान करता है। फोन में पंच होल कटआउट वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है। इस फोन की मोटाई 8.54mm है और इसका वजन 190 ग्राम है।

प्रोसेसर

फोन में हुआ है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल

iQoo नियो 6 SE स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर को ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 650 GPU के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें एंड्रॉयड OS के ऊपर ओरिजिन OS ओशन की स्किन है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है।

कैमरा

iQoo नियो 6 SE में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

iQoo नियो 6 SE स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेटअप में आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत

जानें iQoo नियो 6 SE स्मार्टफोन की कीमत

iQoo नियो 6 SE स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज की कीमत कीमत 1999 युआन (लगभग 23 हजार रुपये) है। 8GB+256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,500 रुपये) में आता है और 12GB+256GB टॉप मॉडल की कीमत 2499 युआन (लगभग 28,800 रुपये) है। यह फोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली बिक्री 11 मई से शुरू होगी। यह तीन ऑरेंज, इंटरस्टेलर और नियॉन कलर में उपलब्ध है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)

iQoo एक चाइनीज कंपनी हैं. जिसकी स्थापना दो वर्ष पहले साल 2019 में हुई थी। iQoo चीन की ही एक अन्य मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो की पेरेंट कंपनी हैं. जिसे 30 जनवरी 2019 में एक स्वतंत्र ब्रैंड घोषित कर दिया गया था।