व्हाट्सऐप पर नए रिऐक्शंस फीचर का रोलआउट शुरू, मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर बताया
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लंबे वक्त से रिऐक्शंस फीचर की टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ कर रहा था और अब इसका रोलआउट शुरू हो गया है।
यानी कि जल्द यूजर्स एकदूसरे के मेसेजेस पर इमोजीस की मदद से प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
टेलीग्राम, i-मेसेज और इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं में लंबे वक्त से यूजर्स को ऐसा फीचर मिल रहा है।
नए फीचर के साथ शुरू में छह इमोजीस में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
घोषणा
मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर की घोषणा
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में नया फीचर मिलने से जुड़ी घोषणा कंपनी CEO मार्क जुकरबर्ग ने की।
मार्क ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि नया रिऐक्शंस फीचर आज से रोलआउट होना शुरू हो गया है।
बता दें, उन्होंने पिछले महीने व्हाट्सऐप कम्युनिटीज के लिए आने वाले फीचर्स से जुड़ी जानकारी दी थी।
अपनी स्टोरी में मार्क ने रिऐक्शंस फीचर के साथ मिलने वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।
फीचर
ऐसे काम करेगा मेसेज रिऐक्शंस फीचर
नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया देने के लिए रिप्लाई करने के बजाय इमोजीस की मदद ले सकेंगे।
यूजर्स एक मेसेज पर केवल एक इमोजी के साथ रिऐक्ट कर सकेंगे और उन्हें छह अलग-अलग इमोशंस वाले इमोजीस में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
ऐसा मेसेज के सामने दिए गए '+' आइकन पर टैप कर किया जा सकेगा।
अभी मिलने वाले रिऐक्शंस में लाइक, लव, लाफ, सरप्राइज, सैड और थैंक्स जैसे छह इमोजीस शामिल किए गए हैं।
अपग्रेड
इस फीचर को मिल सकता है अपग्रेड
मेसेज रिऐक्शंस फीचर को आने वाले दिनों में अपडेट मिल सकता है, जिसके बाद यूजर्स सभी इमोजीस के अलावा GIFs और स्टिकर्स की मदद से भी प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
हालिया रिपोर्ट में व्हाट्सऐप डिवेलपमेंट बिल्ड में इससे जुड़े संकेत मिलने की बात कही गई है।
लेटेस्ट बीटा वर्जन में मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ पूरे इमोजी कीबोर्ड का ऐक्सेस मिलेगा, हालांकि अभी बीटा यूजर्स को भी केवल छह इमोजीस में से चुनने का विकल्प मिल रहा है।
शुरुआत
साल 2018 से चल रही थी टेस्टिंग
व्हाट्सऐप रिऐक्शंस फीचर की टेस्टिंग कंपनी साल 2018 से ही कर रही है, लेकिन शुरुआत में इमोजी के बजाय स्टिकर्स की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प मिलने वाला था।
हालांकि, पिछले साल कंपनी इस फीचर को इमोजीस के साथ लेकर आई और टेस्टिंग के बाद इसे फाइनल ऐप का हिस्सा बना रही है।
इस फीचर का नाम इमोजी रिऐक्शंस, मेसेज रिऐक्शंस और क्विक रिऐक्शंस भी सामने आ चुका है।
कम्युनिटीज
ग्रुप एडमिन्स को मिलेगा ज्यादा नियंत्रण
पिछले महीने व्हाट्सऐप ने बताया कि कम्युनिटीज के साथ आने वाले कई फीचर्स एडमिन्स को ज्यादा नियंत्रण देंगे।
व्हाट्सऐप ग्रुप्स में नए टूल्स के साथ यूजर्स एक ही मेसेज सभी को भेज पाएंगे और एडमिन्स को सभी यूजर्स के लिए मेसेजेस डिलीट करने का विकल्प देगा।
मेसेजिंग ऐप में जल्द ही फाइल शेयरिंग साइज लिमिट में बदलाव किया जा सकता है और यूजर्स को 2GB तक की फाइल्स शेयर करने का विकल्प मिलेगा।