विंडोज 11 इंस्टॉल करने की जल्दी पड़ सकती है भारी, मालवेयर का शिकार बने यूजर्स
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले महीने लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है। विंडोज 11 के अर्ली ऐक्सेस का अपडेट डिवेलपर्स के अलावा अभी केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा हैं। ढेरों यूजर्स नए विंडोज वर्जन को लेकर उत्साहित हैं और इसे डाउनलोड करने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। इसका फायदा साइबर क्रिमिनल्स को मिला है और वे फेक विंडोज 11 इंस्टॉलर टूल्स से मालवेयर फैला रहे हैं।
आधिकारिक सोर्स से ही करें इंस्टॉल
कैस्परस्काई ने अपनी नई रिपोर्ट में बताया है कि ढेरों यूजर्स विंडोज 11 डाउनलोड करने के वैकल्पिक तरीके आजमा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विंडोज 11 का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन इसके लिए विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ता है। कैस्परस्काई ने लिखा, "माइक्रोसॉफ्ट वेबसाइट से विंडोज 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करने का तरीका सीधा और आसान है, इसके बावजूद यूजर्स दूसरे सोर्सेज से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे हैं।"
साइबर क्रिमिनल्स को मिला फायदा
रिपोर्ट में कहा गया है कि थर्ड-पार्टी सोर्सेज और वेबसाइट्स से विंडोज 11 इंस्टॉलर डाउनलोड करने की कोशिश में यूजर्स मालवेयर का शिकार बन रहे हैं। 86307_windows 11 build 21996.1 x64 + activator.exe नाम की मालिशियस फाइल सामने आई है, जिसके नाम से लगता है कि इसकी मदद से विंडोज 11 बिल्ड 21996य1 ऐक्टिवेट किया जा सकेगा। इस फाइल का साइज 1.75GB है, जिससे यूजर्स आसानी से इससे जुड़े दावे पर भरोसा कर लेते हैं।
ऐसे नुकसान पहुंचाता है मालवेयर
सबसे पहले फाइल किसी नॉर्मल इंस्टॉल जैसी ही लगती है लेकिन एक दूसरा 'डाउनलोड मैनेजर' नाम का इंस्टॉलर भी इसके साथ सिस्टम का हिस्सा बन जाता है। XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर यूजर्स इसकी 'टर्म्स एंड कंडीशंस' (नियम व शर्तें) स्वीकार करते हैं तो उनके कंप्यूटर में ढेर सारे मालवेयर भी बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाते हैं। यह फाइल सिर्फ एक उदाहरण है और ऐसे ढेर सारे फेक इंस्टॉलर्स इंटरनेट पर मौजूद हैं।
सभी यूजर्स को साल के आखिर तक अपडेट
विंडोज 11 की टेस्टिंग खत्म होने के बाद सभी यूजर्स के लिए इसका आधिकारिक रोलआउट साल की आखिरी तिमाही में शुरू हो सकता है। आधिकारिक रूप से इसका अर्ली ऐक्सेस विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनने वालों को मिल रहा है, जो इसमें मौजूद कमियों और बग्स को रिपोर्ट कर सकते हैं। कंपनी ने बताया है कि इंटेल 8th-जेनरेशन या AMD Zen 2 प्रोसेसर वाले सिस्टम्स को ही नया अपडेट दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11
विंडोज 11 अपडेट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना चाहते तो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें। इस इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अर्ली बिल्ड्स को टेस्ट करना है।