टेलीग्राम प्रीमियम के साथ मिलेंगे प्रीमियम स्टिकर्स और रिऐक्शन इमोजीस, दिखी झलक
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम की ओर से हाल ही में वर्जन 8.7.2 बीटा फॉर iOS रिलीज किया गया है।
इस बीटा वर्जन में कई नए रिऐक्शन इमोजीस और स्टिकर्स दिए गए हैं और इन्हें प्रीमियम फीचर्स बताया गया है।
सामने आया है कि प्रीमियम फीचर्स के तौर पर ये स्टिकर्स और रिऐक्शंस केवल टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।
जो भी यूजर्स प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए साइन-अप करेंगे, उन्हें खास फीचर्स का प्रॉम्प्ट दिखाया जाएगा।
प्रीमियम
कमाई के तरीके खोज रही है टेलीग्राम
संकेत मिले हैं कि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ टेलीग्राम ऐप कमाई और मॉनिटाइजेशन के नए तरीके खोज रही है।
टेलीग्राम ने अपनी प्रीमियम सेवा की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना जरूर साफ है कि इसके साथ यूजर्स को प्रीमियम स्टिकर्स और एक्सक्लूसिव रिऐक्शन इमोजीस अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा।
नई सेवा सबसे पहले iOS बीटा ऐप में दिखी है और बाकी प्लेटफॉर्म्स पर बाद में मिल सकती है।
बदलाव
फ्री यूजर्स को चैट में नहीं दिखेंगे प्रीमियम स्टिकर्स
टेलीग्राम बीटा चैनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रीमियम स्टिकर्स प्लेटफॉर्म पर होने वाले कन्वर्सेशंस में फ्री यूजर्स को नहीं दिखाई देंगे।
इन यूजर्स को स्टिकर की जगह एक बैनर दिखाया जाएगा।
इस बैनर पर लिखा होगा, "टेलीग्राम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेकर अतिरिक्त रिऐक्शंस और फीचर्स अनलॉक कीजिए।"
आने वाले दिनों में कंपनी अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवा से जुड़ी ज्यादा जानकारी दे सकती है और इसकी कीमत साझा कर सकती है।
फीचर्स
यूजर्स को मिले ये नए टेलीग्राम फीचर्स
टेलीग्राम की ओर से हाल ही में साल के दूसरे स्प्रिंग अपडेट में कई नए फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं।
इन फीचर्स में कस्टम नोटिफिकेशन टोन्स, चैट्स म्यूट करने या मेसेजेस ऑटो-डिलीट करने के लिए कस्टम ड्यूरेशन सेटिंग और सेव किए गए रिप्लाई की बेहतर फॉरवर्डिंग शामिल हैं।
इन फीचर्स के साथ सभी यूजर्स नए एनिमेशंस और एनिमेटेड इमोजीस भेज सकते हैं।
इसके अलावा बॉट्स को दिए गए अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को वेबसाइट जैसा अनुभव मिलेगा।
क्रिप्टो
जल्द मिल सकता है क्रिप्टो पेमेंट्स का विकल्प
टेलीग्राम ओपेन नेटवर्क (TON) कम्युनिटी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया था कि जल्द यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी की मदद से डोनेशंस देने और सब्सक्रिप्शन लेने का विकल्प मिलेगा।
इस क्रिप्टोकरेंसी को टॉनकॉइन नाम दिया जाएगा। सभी चैनल एडमिन्स अपनी कमाई भी इसी क्रिप्टोकरेंसी में ले सकेंगे।
हाल ही में टेलीग्राम CEO और को-फाउंडर पारेल दुरोव ने बताया था कि इसकी TON ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डिवेलपमेंट फेज में है।
उन्होंने दावा किया है TON ब्लॉकचेन स्पेस में बाकियों से बेहतर है।
टक्कर
व्हाट्सऐप को कड़ी टक्कर दे रही है ऐप
मेसेजिंग ऐप भारत में बेशक व्हाट्सऐप जितनी लोकप्रिय नहीं है लेकिन इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स इसे बेहतर बनाते हैं।
टेलीग्राम ग्रुप्स और चैनल्स में हजारों पार्टिसिपेंट्स शामिल हो सकते हैं और यह गेमिंग से लेकर स्टडी ग्रुप्स तक के लिए बेहद काम का साबित हुआ है।
बेशक यूजरबेस में बड़ा अंतर हो लेकिन टेलीग्राम व्हाट्सऐप को सीधी टक्कर देती है और बेहतर प्राइवेसी के वादे के साथ नए यूजर्स को लुभा रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं। भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है।