Page Loader
व्हाट्सऐप पर फिल्टर कर पाएंगे अपने चैट्स, नया फीचर टेस्ट कर रही है ऐप
नए फीचर से जुड़े संकेत मेसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं।

व्हाट्सऐप पर फिल्टर कर पाएंगे अपने चैट्स, नया फीचर टेस्ट कर रही है ऐप

May 12, 2022
03:48 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने बिजनेस यूजर्स के लिए साल 2018 में चैट फिल्टर्स फीचर लेकर आया था। अब ऐसे ही फीचर को रेग्युलर ऐप का हिस्सा बनाया जा रहा है और सभी यूजर्स को चैट लिस्ट फिल्टर करने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी चैट फिल्टर्स फीचर व्हाट्सऐप बिजनेस एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप वर्जन में देती रही है। बता दें, नए फीचर से जुड़े संकेत मेसेजिंग ऐप के बीटा वर्जन में मिले हैं।

रिपोर्ट

स्टैंडर्ड व्हाट्सऐप अकाउंट्स के साथ टेस्टिंग

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि मेटा की ओनरशिप वाली ऐप स्टैंडर्ड व्हाट्सऐप अकाउंट्स के लिए चैट फिल्टर्स लाने वाली है। ब्लॉग साइट ने इस फीचर से जुड़ी स्क्रीन शेयर की है, जिसमें दिख रहा है कि फ्यूचर अपडेट के बाद यूजर्स अपनी चैट्स चार अलग-अलग फिल्टर्स के साथ सॉर्ट कर सकेंगे। ये फिल्टर्स- अनरेड चैट्स, कॉन्टैक्ट्स, नॉन-कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स हैं और व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप के फिल्टर्स जैसे ही हैं।

फीचर

सर्च बार से अप्लाई किए जाते हैं फिल्टर्स

व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में यूजर्स को सर्च बार में सबसे ऊपर चैट फिल्टर्स अप्लाई करने का विकल्प मिलता है। सामने आए स्क्रीनशॉट से साफ नहीं है कि कंपनी अपनी स्टैंडर्ड ऐप में चैट फिल्टर्स देने पर यूजर इंटरफेस से जुड़े कोई बदलाव करेगी या नहीं। हालांकि, स्टैंडर्ड ऐप में यूजर्स को चैट फिल्टर्स सर्च बार से अलग सबसे ऊपर दाईं ओर देखने को मिल सकते हैं। फाइनल रोलआउट से पहले इसमें बदलाव किया जा सकता है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।

अंतर

स्टैंडर्ड ऐप में हमेशा दिखता रहेगा फिल्टर बटन

मेसेजिंग ऐप के स्टैंडर्ड वर्जन में यूजर्स को चैट फिल्टर्स का विकल्प हमेशा मिलता रहेगा और बिजनेस ऐप की तरह हाइड नहीं होगा। ब्लॉग पोस्ट की ओर से शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक, "स्टैंडर्ड व्हाट्सऐप अकाउंट्स को ऐप के फ्यूचर अपडेट में चैट फिल्टर्स फीचर मिलेगा, लेकिन एक अंतर है। उन्हें फिल्टर बटन तब भी दिखता रहेगा, जब वे चैट्स और मेसेजेस सर्च नहीं कर रहे होंगे और इसे छुपाने का विकल्प नहीं दिया जाएगा।"

डिवेलपमेंट

डिसअपियरिंग चैट्स फीचर इनेबल करना होगा आसान

नए फीचर की उपलब्धता को लेकर अभी कुछ साफ नहीं कहा जा सकता और बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। व्हाट्सऐप एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से पुराने चैट्स को गायब करना आसान हो जाएगा। यूजर्स को चैट्स पर लॉन्ग टैप कर उन्हें सेलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इस तरह वे कई कन्वर्सेशंस के लिए एकसाथ डिसअपियरिंग चैट्स फीचर इनेबल कर पाएंगे।

ग्रुप्स

व्हाट्सऐप ग्रुप्स को मिले नए फीचर्स

अन्य रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी ने व्हाट्सऐप ग्रुप्स में मेंबर्स लिमिट बढ़ा दी है। पहले 251 मेंबर्स को ही एक ग्रुप का हिस्सा बनाया जा सकता था, और अब 512 मेंबर्स तक एक ग्रुप से जुड़ पाएंगे। व्हाट्सऐप ट्विटर जैसा पोल फीचर भी अपनी मेसेजिंग ऐप के लिए टेस्ट कर रहा है। पोल्स में सवाल पूछने वाला अधिकतम 12 विकल्प तक दे सकेगा, जिनपर बाकी ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे।