विंडोज 11 अपडेट को कितना पसंद कर रहे हैं यूजर्स? सामने आई रिपोर्ट
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट जून महीने में विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लेकर आई है। नए विंडोज वर्जन का अर्ली ऐक्सेस केवल उन यूजर्स को मिल रहा है, जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सर्वे में शामिल किए गए कुल कंप्यूटर्स में से एक प्रतिशत में पहले ही विंडोज 11 इंस्टॉल है। यानी कि यूजर्स नए वर्जन को आजमाने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते और इसका क्रेज देखने को मिल रहा है।
60,000 PCs के साथ किया गया सर्वे
क्रॉस-प्रमोशन नेटवर्क फर्म ऐडड्युप्लेक्स की ओर से 60,000 PCs पर किए गए सर्वे में सामने आया है कि लगभग एक प्रतिशत यूजर्स पहले ही विंडोज 11 का इनसाइडर बिल्ड इंस्टॉल कर चुके हैं। XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन इंस्टॉलेशन से जुड़ा डाटा ऐसी करीब 5,000 ऐप्स की मदद से जुटाया है, जिनमें इसका ऐडड्युप्लेक्स SDK 2 या इससे वाला वर्जन मौजूद था।
इनसाइडर बिल्ड आजमा रहे हैं यूजर्स
रिपोर्ट से जुड़ा डाटा 26 जुलाई को जुटाया गया है, जिसका मतलब है कि यूजर्स के कंप्यूटर्स में विंडोज 11 इनसाइडर बिल्ड इंस्टॉल है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कोई ISO इंस्टॉलेशन फाइल शेयर नहीं की है, ऐसे में यूजर्स के पास विंडोज 11 डाउनलोड करने का आधिकारिक तरीका विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अपडेट के जरिए प्री-रिलीज वर्जन इंस्टॉल करना है। माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो 1.3 बिलियन से ज्यादा यूजर्स विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विंडोज 10 में तेजी से मिल रहे अपडेट
सर्वे रिपोर्ट में विंडोज 11 इंस्टॉलेशन के अलावा विंडोज 10 यूजर्स को दिए जा रहे अपडेट्स का भी जिक्र किया गया है। इसमें बताया गया है कि हर साल दो बार होने वाले नए रिलीज के साथ विंडोज 10 अपडेट्स पहले से तेज हुए हैं। अप्रैल में शेयर की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि विंडोज 10 वर्जन 2004 (मई, 2020) सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। बाद में विंडोज 10 20H2 ने (अक्टूबर, 2020) ने इसकी जगह ली।
कैसे डाउनलोड कर सकते हैं विंडोज 11?
लेटेस्ट विंडोज 11 अपडेट चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम का ट्रायल वर्जन डाउनलोड करने का विकल्प आपको मिल जाएगा माइक्रोसॉफ्ट चाहती है कि कुछ यूजर्स जनरल पब्लिक के लिए विंडोज 11 रिलीज होने से पहले इसके अर्ली बिल्ड्स की टेस्टिंग करें। बता दें, इस विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अर्ली बिल्ड्स को टेस्ट करना है।
विंडोज 11 के चक्कर में ना बनें मालवेयर का शिकार
ढेरों यूजर्स विंडोज 11 डाउनलोड करने के वैकल्पिक तरीके आजमा रहे हैं और थर्ड-पार्टी टूल्स पर भरोसा कर रहे हैं। बीते दिनों सामने आया है कि थर्ड-पार्टी सोर्सेज और वेबसाइट्स से विंडोज 11 इंस्टॉलर डाउनलोड करने की कोशिश में यूजर्स मालवेयर का शिकार बन रहे हैं। जरूरी है कि केवल माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से ही नया वर्जन डाउनलोड किया जाए या फिर आप अक्टूबर के बाद स्टेबल अपडेट मिलने का इंतजार कर सकते हैं।
अपडेट के लिए ऐसा होना चाहिए हार्डवेयर
विंडोज 11 डाउनलोड करने के लिए कंपनी ने कुछ सिस्टम रिक्वायरमेंट्स बताई हैं। आपके सिस्टम में 64 बिट प्रोसेसर, 4GB रैम और कम से कम 64GB स्टोरेज होना चाहिए। आप माइक्रोसॉफ्ट की PC हेल्थ ऐप डाउनलोड कर मिनिमम रिक्वायरमेंट्स चेक कर सकते हैं।