भारत में जल्द लॉन्च होगा वनप्लस कंपनी का टैबलेट, जानें फीचर्स

रियलमी के बाद वनप्लस कंपनी का टैबलेट भारत में आने वाला है। वनप्लस का टैब वनप्लस पैड सबसे पहले भारत में लॉन्च होगा। इस टैब को ट्रेडमार्क साइट पर देखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस पैड की टेस्टिंग भी चल रही है। नए लीक्स में, वनप्लस पैड के ट्रेडमार्क एप्लिकेशन ने प्रारंभिक चरण को मंजूरी दे दी है और डिवाइस का रजिस्ट्रेशन भारत में किया गया है।
वनप्लस पैड में 120Hz रिफ्रेश रेट और 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 12.4 इंच की फल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। यह टैबलेट कम से कम दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इस टैब में आयताकार स्क्रीन हो सकती है, जिसमें आनुपातिक बेजल और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर हो सकता है। टैब के पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप हो सकता है।
वनप्लस पैड 5G में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दे सकती है, जो अपनी जेनरेशन का आखिरी प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा नए टैबलेट में इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 256GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम मिल सकती है, जो ज्यादातर कंज्यूमर ग्रेड टैबलेट्स के मुकाबले 2GB कम है। टैबलेट में एंड्रॉयड 12L OS पर काम कर सकता है और इसमें 45W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,090mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टैबलेट के पीछे की तरफ दो सेंसर वाला कैमरा सेटअप दे सकते हैं। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा कैमरा पांच मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग टैब के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टैबलेट में ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
वनपल्स पैड को भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। भारत में यह टैबलेट 6GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 25,000 से 35,000 रुपये के बीच में पेश किया जा सकता है। लीक्स में इस डिवाइस के अन्य वेरियंट्स के बारे में नहीं बताया गया है और संभव है कि कंपनी अपने पहले टैबलेट का केवल एक मॉडल लेकर आए।
चाइनीज कंपनी BBK इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनियां एकसाथ आ चुकी हैं। यानी कि इनकी रिसर्च और डिवेलपमेंट टीमें अब एकसाथ मिलकर नए डिवाइसेज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पर काम करेगीं और नए डिवाइसेज मार्केट में उतारे जाएंगे।