व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा एडवांस्ड सर्च फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए ऐप में कुछ सर्च करना आसान हो जाएगा।
एडवांस्ड सर्च नाम के इस फीचर को मोबाइल डिवाइसेज में बिजनेस अकाउंट्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है।
फीचर की मदद से यूजर्स अपने चैट्स और मेसेजेस सर्च करते वक्त फिल्टर कर पाएंगे।
बिजनेस यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स, नॉन-कॉन्टैक्स्ट और अनरेड जैसी कैटेगरीज सर्च करते वक्त दिखेंगी।
रिपोर्ट
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एडवांस्ड सर्च के साथ जरूरी जानकारी खोजने की प्रक्रिया छोटी हो जाएगी।
रिपोर्ट में व्हाट्सऐप बिजनेस फॉर एंड्रॉयड ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें सर्च बटन पर टैप करने के बाद फोटोज, gifs, वीडियोज, ऑडियोज और डॉक्यूमेंट्स एंड लिंक्स जैसी कैटेगरी दिख रही हैं।
यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स, नॉन-कॉन्टैक्ट्स और अनरेड नाम से तीन नई कैटेगरीज भी दी गई हैं।
बिजनेस
केवल बिजनेस यूजर्स के लिए आएगा फीचर
व्हाट्सऐप का नया फीचर एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है और इसके बाद iOS मोबाइल ऐप में भी बिजनेस अकाउंट्स के लिए आ सकता है।
एडवांस्ड सर्च फीचर सामान्य व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए ज्यादा काम का नहीं है, इसलिए उन्हें नई कैटेगरीज सर्च करते वक्त नहीं दिखाई जाएंगे।
अगर आपके पास व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट है और एंड्रॉयड डिवाइस पर नया फीचर अब तक नहीं मिला है, तो चंद दिनों में इसका अपडेट मिल जाएगा।
नियरबाइ
आसपास मौजूदा सेवाओं की जानकारी देगी ऐप
जल्द व्हाट्सऐप में एक और नया बिजनेस फीचर शामिल हो सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने आसपास होटल्स और ग्रोसरी स्टोर्स सर्च कर पाएंगे।
इस फीचर को कंपनी ने 'बिजनेस नियरबाइ' नाम दिया है और ऐप के सर्च बटन पर टैप करने पर इसका फायदा मिलेगा।
यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी दिखाई जाएंगी, जिनसे जुड़े बिजनेस और शॉप्स ना सिर्फ सर्च किए जा सकेंगे बल्कि उन्हें मेसेज करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
फायदा
छोटे बिजनेसेज को नए फीचर्स से फायदा
कोविड-19 महामारी के बाद ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक भी तेजी से बढ़े हैं और मेसेजिंग ऐप छोटे बिजनेसेज को सपोर्ट कर रही है।
व्हाट्सऐप एक डेडिकेटेड बिजनेस ऐप भी ऑफर करती है और हाल ही में प्रोडक्ट कैटलॉग और शॉपिंग कार्ट्स जैसे कुछ शॉपिंग टूल्स भी लाई है।
इस ऐप का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है और इसपर प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर ग्राहकों तक पहुंचना आसान हो जाता है।
स्टेटस
प्रोफाइल फोटो पर टैप करते ही दिखेंगे स्टेटस अपडेट
व्हाट्सऐप अपने बिजनेस अकाउंट यूजर्स को एक और नया फीचर दे सकता है, जिससे उनके स्टेटस प्रोफाइल फोटो पर टैप कर देखे जा सकेंगे।
प्रोफाइल फोटो पर टैप करने वाले यूजर्स को दो विकल्प 'व्यू प्रोफाइल फोटो' और 'व्यू स्टेटस' दिखाए जाएंगे।
अभी ऐप में सभी यूजर्स के स्टेटस अपडेट्स एक अलग टैब में दिखाए जाते हैं।
यूजर्स स्टेटस के तौर पर फोटो या वीडियो शेयर कर सकते हैं, जो 24 घंटे बाद अपने आप गायब हो जाते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को अकेले गूगल प्ले स्टोर से ही 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 68 लाख से ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स की ओर से ऐप को 4.4 स्टार की औसत रेटिंग मिली है।