इंस्टाग्राम ने भारत में लॉन्च किया 'टेक अ ब्रेक' फीचर, किशोर यूजर्स को दिखेंगे रिमाइंडर्स
क्या है खबर?
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को कम उम्र वाले यूजर्स के लिए ज्यादा सुरक्षित बनाने से जुड़ी कोशिशें की जा रही हैं।
कंपनी पिछले साल नवंबर में 'टेक अ ब्रेक' फीचर लेकर आई थी, जिसे अब भारत में सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।
नाम से ही साफ है, नया इंस्टाग्राम फीचर यूजर्स से तय वक्त बाद ऐप से ब्रेक लेने को कहेगा।
बदलाव के साथ कंपनी की कोशिश इंस्टाग्राम के इस्तेमाल को बेहतर बनाने पर होगी।
घोषणा
कंपनी पब्लिक पॉलिसी मैनेजर ने दी जानकारी
नए फीचर की जानकारी फेसबुक इंडिया में इंस्टाग्राम पब्लिक पॉलिसी मैनेजर नताशा जॉग ने दी है।
उन्होंने कहा, "युवा यूजर्स का स्वास्थ्य हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर बिताए गए वक्त के बारे में वे अच्छा महसूस करें। हमने 'टेक अ ब्रेक' फीचर लॉन्च किया है, जिससे युवा यूजर्स, पैरेंट्स और अभिभावकों के लिए ऐप का इस्तेमाल बेहतर हो सके।"
उन्होंने कहा है कि यूजर्स को उनकी पसंद से जुड़ा अनुभव इंस्टाग्राम से मिलता रहेगा।
फीचर
ऐसे काम करेगा नया टेक अ ब्रेक फीचर
इंस्टाग्राम में शामिल किया गया टेक अ ब्रेक फीचर ऐप पर ज्यादा वक्त बिताने की स्थिति में पॉप-अप रिमाइंडर्स दिखाएगा।
यूजर्स से कहा जाएगा कि वे ज्यादा वक्त से ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं और उन्हें थोड़ी देर के लिए ब्रेक लेना चाहिए।
इसके अलावा यूजर्स को ऐसा करने में मदद मिले, इसके लिए एक्सपर्ट्स के टिप्स भी दिए जाएंगे।
किशोर यूजर्स को यह फीचर ऑन करने से जुड़े नोटिफिकेशंस दिखाए जाएंगे।
कैंपेन
फीचर को बढ़ावा देने के लिए कैंपेन
भारत में टेक अ ब्रेक फीचर को बढ़ावा देने के लिए युवाओं से जुड़ी कम्युनिटी 'वी द यंग' (@wetheyoung) खास कैंपेन लेकर आई है।
इस कैंपेन का नाम 'ब्रेक जरूरी है' रखा गया है और करीब एक महीने तक इसके साथ यूजर्स को नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए कहा जाएगा।
यह कम्युनिटी, क्रिएटर्स और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर काम करेगी और समझेगी कि किशोर इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप पर कितना वक्त बिताना चाहिए।
सुरक्षा
ऐप में जल्द मिलेंगे कई सुरक्षा फीचर्स
इंस्टाग्राम पर कम उम्र वाले यूजर्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स भी जल्द शामिल किए जाएंगे।
फीचर्स की जानकारी फेसबुक के वाइस प्रेसीडेंट ऑफ ग्लोबल अफेयर्स निक क्लेग ने बीते दिनों दी थी।
इंस्टाग्राम पर मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने के आरोप लगते रहे हैं, जिन्हें लेकर कंपनी ये फीचर्स ला सकती है।
कंपनी एक किड्स ऐप भी लाने वाली थी, जिसे लॉन्च करने की योजना फिलहाल टाल दी गई है।
अवतार
ऐप में मिल रहा है 3D अवतार फीचर
बीते दिनों मेटा (पहले फेसबुक) की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर के साथ यूजर्स अपने वर्चुअल 3D अवतार बना सकेंगे और उन्हें स्टिकर्स या प्रोफाइल फोटो की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।
यूजर्स अपने 3D अवतार को स्टोरीज, फीड और मेसेजिंग के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे।
हालांकि, नया फीचर अभी चुनिंदा देशों में ही मिल रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
70 प्रतिशत से ज्यादा ऐक्टिव इंस्टाग्राम यूजर्स की उम्र 35 साल से कम है, यानी कि इसे युवाओं का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है। इसके अलावा एवरेज यूजर्स ऐप पर रोज 53 मिनट का वक्त बिताते हैं।