
BGMI, न्यू स्टेट को टक्कर देने आ रहा है यूबिसॉफ्ट का रेनबो सिक्स मोबाइल गेम
क्या है खबर?
गेम डिवेलपर यूबिसॉफ्ट ने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एक नया बैटल रॉयल गेम लॉन्च करने की घोषणा की है।
यह मोबाइल गेम रेनबो सिक्स सीज पर आधारित होगा और फ्री-टू-प्ले मोबाइल पैकेज के साथ आएगा।
यानी कि इस गेम में कैरेक्टर को मैप के अलग-अलग हिस्सों में लेकर गेमिंग की जा सकेगी।
नया गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, न्यू स्टेट और कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को टक्कर दे सकता है।
गेम
मिलेगा वॉइस चैट करने का विकल्प
रेनबो सिक्स मोबाइल गेम में प्लेयर्स को वॉइस चैटिंग का विकल्प सिंगल-टैप पिंग सिस्टम के साथ मिलेगा और एंड्रॉयड या iOS के बीच क्रॉस-प्ले की सुविधा भी मिलेगी।
इस गेम में बॉर्डर और बैंक जैसे मैप्स पर 5v5 मैच खेलने का विकल्प तो दिया ही जाएगा, बॉम्ब और सिक्योर एरिया जैसे ढेरों गेमिंग मोड्स मिलेंगे।
डिवेलपर का दावा है कि गेम को मोबाइल के लिए स्ट्रीमलाइन किया गया है और खेलना आसान होगा।
टेस्टिंग
टेस्टर बनकर शुरू कर सकते हैं गेमिंग
अगर आप नया गेम बाकियों से पहले खेलना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन-अप कर सकते हैं।
Rainbowsixmobile.com पर टेस्टर बनने के बाद आपको लेटेस्ट अपडेट्स दिए जाएंगे।
यूजर्स को यहां यूबिसॉफ्ट अकाउंट की मदद से लॉगिन करना होगा और वे नए गेम के लिए खुद को रजिस्टर कर पाएंगे।
सामने आया है कि गेम में हथियार कस्टमाइज करने से लेकर खास गैजेट्स इस्तेमाल करने जैसे ऑप्शंस भी मिल सकते हैं।
अंतर
कंसोल और PC गेम से कैसे अलग है रेनबो सिक्स?
गेम की क्रिएटिव डायरेक्टर जस्टिन स्वान ने कहा है कि नया गेम रेनबो सिक्स सीज का अनुभव मोबाइल पर देगा, लेकिन पूरी तरह नया भी है।
उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो यह रेनबो सिक्स सीज के फुल वर्जन जैसा है, जो ऑपरेटर्स और क्षमताओं के साथ सभी को पसंद है। हालांकि, सीज के सभी ऑपरेटर्स अभी इसका हिस्सा नहीं हैं और हम लॉन्च करीब आने के साथ इस बारे में ज्यादा जानकारी देंगे।"
मैप्स
रेनबो सिक्स सीज जैसे मैप्स होंगे गेम का हिस्सा
मोबाइल गेम में मिलने वाले मैप्स रेनबो सिक्स सीज पर आधारित होंगे।
डायरेक्टर का दावा है कि इनमें कुछ छोटे बदलाव जरूर किए गए हैं, और दूसरे सुधारों के साथ (जैसे- सीढ़ियां हटाकर) इसे मोबाइल के लिए ऑप्टिमाइज किया गया है।
मोबाइल गेम में डिवेलपर्स और भी नए फीचर्स मैप में दे सकते हैं और बिल्कुल अलग ऑपरेटर अनलॉक और प्रोग्रस सिस्टम देखने को मिल सकते हैं।
कंपनी ने रेनबो सिक्स मोबाइल को 'सिर्फ एक शुरुआत' बताया है।
हथियार
ढेरों बंदूकें और एडवांस्ड हथियार मिलेंगे
नए मोबाइल गेम में ऑपरेटर्स को मिलने वाले सभी हथियार शामिल किए गए हैं।
म्यूट के पास अब भी उसकी शॉटगन और उजी है, लेकिन उनकी ट्यूनिंग में सुधार किया गया है। रीकॉइल सिस्टम को भी पहले से धीमा किया गया है।
हर हथियार में उसका रीकॉइल पैटर्न होगा, लेकिन टच-स्क्रीन पर प्रक्रिया आसान बनाने के लिए इसे धीमा कर दिया गया है। गेम लॉन्च के बाद इसमें लगातार नए हथियार शामिल होते रहेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2015 के आखिर में लॉन्च हुए रेनबो सिक्स सीज गेम कंसोल और PC पर लोकप्रिय है। फर्स्ट-पर्सन शूटर गेम को प्लेस्टेशन, X-बॉक्स और विंडोज जैसे प्लेटफॉर्म्स पर खेला जा सकता है। अब यूबिसॉफ्ट इसी गेम का मोबाइल वर्जन लॉन्च करने जा रही है।