व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी फोटो को ऐसे बनाएं स्टिकर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप एक नया स्टिकर टूल शामिल किया गया है। व्हाट्सऐप में शामिल किए गए टूल की मदद से यूजर्स अपने कस्टम स्टिकर्स बना सकेंगे। नया फीचर केवल व्हाट्सऐप वेब और व्हाट्सऐप फॉर डेस्कटॉप पर उन यूजर्स को दिया जा रहा है, जो PC या मैक पर मेसेजिंग करते हैं। वेब यूजर्स को यह फीचर मिलना शुरू हो गया है, वहीं डेस्कटॉप ऐप यूजर्स को इससे जुड़ा अपडेट कुछ दिन में मिलना शुरू हो जाएगा।
बड़ी स्क्रीन पर मिला नया अपडेट
इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने बताया है कि नए कस्टम स्टिकर मेकर टूल को PC और मैक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में यह फीचर कब तक रोलआउट किया जाएगा। नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपका व्हाट्सऐप वेब के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना चाहिए। लेटेस्ट वर्जन में अटैच आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स अपनी फोटो को स्टिकर में बदल पाएंगे।
अपनी फोटो को ऐसे बना सकते हैं स्टिकर
सबसे पहले व्हाट्सऐप वेब ओपेन करें और उस कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें, जिसे कस्टम स्टिकर भेजना चाहते हैं। इसके बाद सबसे नीचे दिखने वाली चैट बार के साथ दिख रहे 'पेपरक्लिप आइकन' पर क्लिक करें। यहां नया स्टिकर विकल्प चुनने के बाद आपको कोई इमेज सेलेक्ट करनी होगी। इस इमेज को अपनी जरूरत के हिसाब से एडिट करने के बाद स्टिकर के तौर पर भेजा जा सकता है।
इमोजी, स्टिकर और टेक्स्ट ऐड कर पाएंगे
किसी फोटो को स्टिकर में बदलते वक्त यूजर्स को उनमें इमोजी, दूसरा मौजूदा स्टिकर या टेक्स्ट ऐड करने का विकल्प भी दिया जाएगा। यानी कि किसी फोटो को स्टिकर में बदलते वक्त कुछ कस्टमाइजेशंस भी किए जा सकेंगे। बैकग्राउंड कलर हटाने का विकल्प भी यूजर्स को स्टिकर बनाते वक्त मिलेगा। स्टिकर तैयार होने के बाद यूजर्स को वेरिफाइ करने का मौका मिलता है कि उनकी इमेज स्टिकर की तरह भेजी जाए या नहीं।
जल्द मिल सकता है एनिमेटेड स्टिकर्स सपोर्ट
मेसेजिंग ऐप में 2D स्टिकर्स का सपोर्ट लंबे वक्त से मिल रहा है लेकिन यूजर्स अब तक एनिमेटेड स्टिकर्स ऐड नहीं कर सकते। ऐप के स्टिकर पोर्टल से मिलने वाले स्टिकर्स के अलावा थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर्स ऐप में इंपोर्ट करने का विकल्प यूजर्स को मिलने वाला है। यानी कि कंपैटिबल ऐप्स की मदद से स्टैटिक इमेजेस से बने स्टिकर्स की तरह ही एनिमेटेड स्टिकर्स भी चैटिंग ऐप में शामिल और इस्तेमाल किए जा सकेंगे।
इंपोर्ट कर पाएंगे एनिमेटेड स्टिकर्स
जो यूजर्स व्हाट्सऐप में नए एनिमेटेड स्टिकर पैक इंपोर्ट सपोर्ट का फायदा उठाना चाहते हैं, उन्हें अपनी ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा। इसके बाद प्ले स्टोर पर मौजूद कई 'स्टिकर मेकर' ऐप्स इंस्टॉल करने के बाद आप स्टिकर्स इंपोर्ट कर सकते हैं। ऐसी ज्यादातर ऐप्स अभी यूजर्स को सिर्फ फोटोज की मदद से खुद का स्टिकर पैक बनाने का विकल्प देती हैं। जल्द इनमें एनिमेटेड स्टिकर्स का विकल्प भी शामिल किया जाएगा।