Page Loader
व्हाट्सऐप को मिली अनुमति, भारत में चार करोड़ यूजर्स को मिलेगा UPI पेमेंट्स फीचर
व्हाट्सऐप अब चार करोड़ यूजर्स तक को पेमेंट फीचर का फायदा दे सकता है।

व्हाट्सऐप को मिली अनुमति, भारत में चार करोड़ यूजर्स को मिलेगा UPI पेमेंट्स फीचर

Nov 28, 2021
06:45 am

क्या है खबर?

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने पिछले साल भारत में अपना पेमेंट फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। अभी कंपनी केवल दो करोड़ यूजर्स को ही यह फीचर दे रही है लेकिन जल्द यह आंकड़ा दोगुना हो जाएगा। व्हाट्सऐप ने बताया है कि उसे भारत में अपनी पेमेंट सेवा दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ यूजर्स को देने की अनुमति मिल गई है। इस बदलाव की जानकारी मामले से जुड़े सोर्स की ओर से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दी गई है।

फीचर

ज्यादा यूजर्स को मिलेगा पेमेंट का विकल्प

मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने मांग की थी कि भारत में उसके पेमेंट फीचर के यूजरबेस पर कोई कैप या लिमिट नहीं होनी चाहिए। इसके जवाब में बीते दिनों नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कंपनी से कहा कि वह अपने मौजूदा यूजरबेस से दोगुने यूजर्स को पेमेंट सेवा का फायदा दे सकती है। यानी कि दो करोड़ यूजर्स तक सीमित पेमेंट फीचर अब चार करोड़ यूजर्स को दिया जाएगा।

टक्कर

गूगल पे और पेटीएम को टक्कर देने की कोशिश

व्हाट्सऐप अपने पेमेंट फीचर के साथ गूगल पे, पेटीएम और फोनपे जैसी ऐप्स को टक्कर देने की कोशिश कर रहा है। NPCI की ओर से पिछले साल व्हाट्सऐप को इसका पेमेंट फीचर भारत में रोलआउट करने की अनुमति दी गई लेकिन इससे पहले ऐप को भारत में जरूरी नियमों का पालन करना पड़ा। व्हाट्सऐप को फीचर रोलआउट की अनुमति इस शर्त पर दी गई कि पेमेंट से जुड़ा यूजर्स का डाटा भारतीय सर्वर्स पर ही स्टोर किया जाएगा।

तरीका

ऐसे शुरू कर सकते हैं व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल

व्हाट्सऐप में मिलने वाला UPI आधारित पेमेंट सिस्टम 160 से ज्यादा भारतीय बैंक्स को सपोर्ट करता है और इसे सेटअप करने के लिए ऐप को लेटस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आपको नया 'पेमेंट' विकल्प स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखेगा। अगले पेज पर बैंक्स की लिस्ट दिखेगी, जिनमें से अपना बैंक चुनना होगा। यहां से आप बैंक अकाउंट सेटअप कर सकेंगे और व्हाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ पेमेंट्स भी कर पाएंगे।

कैशबैक

ज्यादा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर से जोड़ने की कोशिश

बीते दिनों सामने आया है कि व्हाट्सऐप अपने बीटा यूजर्स को पेमेंट्स फीचर इस्तेमाल करने के बदले 51 रुपये कैशबैक के तौर पर दे रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यूजर्स को अधिकतम पांच बार कैशबैक का फायदा पाने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, साफ नहीं है कि कैशबैक किन पेमेंट्स के बदले और किस आधार पर मिलेगा। इस बदलाव के साथ ऐप की कोशिश ज्यादा यूजर्स को UPI पेमेंट फीचर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने की है।

शॉर्टकट

मिलेगा स्टिकर्स फॉरवर्ड करने से जुड़ा शॉर्टकट

मेसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को मजेदार चैटिंग अनुभव देने के लिए स्टिकर्स फीचर में कई बदलाव कर रही है। नई रिपोर्ट में स्टिकर्स फॉरवर्ड करने से जुड़ा शॉर्टकट दिखा है, जो चैट विंडो में दिखने वाले स्टिकर्स के सामने नजर आएगा। हाल ही में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप और वेब यूजर्स के लिए कस्टम स्टिकर मेकर भी लेकर आया है। नए टूल के साथ बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स अपनी किसी फोटो को स्टिकर में बदल सकते हैं।

रिऐक्शंस

मेसेजेस पर इमोजी की मदद से करें रिऐक्ट

व्हाट्सऐप यूजर्स को टेक्स्ट मेसेजेस पर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया देने का विकल्प भी जल्द दिया जा सकता है, जिसकी टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि, अभी केवल छह इमोजीस में से किए एक को चुनकर बीटा यूजर्स मेसेज पर रिऐक्ट कर सकते हैं। सामने आया है कि एक नए रिऐक्शन इन्फो टैब को ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा, जिससे किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया देने वाले यूजर्स की लिस्ट देखी जा सकेगी।