व्हाट्सऐप ने जारी की नई सेफ्टी टूल स्क्रीन, अज्ञात मैसेज से रखेगी सुरक्षित
व्हाट्सऐप एक नए अपडेट के जरिए यूजर्स को सेफ्टी फीचर दे रही है। यह फीचर यूजर्स को अज्ञात नंबरों से आने वाले मैसेज से सुरक्षित रखता है। यूजर्स को जैसे ही पहली बार किसी अज्ञात फोन नंबर से मैसेज मिलेगा तो उन्हें एक नई स्क्रीन दिखेगी। इस नई सेफ्टी टूल स्क्रीन में नंबर पर कार्रवाई करने के साथ ही सुरक्षित रहने के अन्य विकल्प दिए गए हैं। जान लेते हैं इस नए अपडेट के बारे में।
अज्ञात नंबर को ब्लॉक या रिपोर्ट कर सकते हैं यूजर्स
व्हाट्सऐप के नए अपडेट से जुड़ी जानकारी देने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो के मुताबिक, नए अपडेट में दी गई सेफ्टी टूल स्क्रीन के जरिए यूजर्स अज्ञात नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं या उस नंबर को रिपोर्ट करने का भी विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए व्हाट्सऐप प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो और अज्ञात नंबर के कंट्री कोड की जांच करने के लिए भी कहती है।
ऐसी दिखेगी स्क्रीन
मैसेज भेजने वाले को नहीं मिलती मैसेज पढ़े जाने की जानकारी
सेफ्टी के लिए एक फीचर यह भी जोड़ा गया है कि जब तक यूजर मैसेज का रिप्लाई नहीं करते या नंबर को कांटैक्ट्स में नहीं जोड़ते तब तक मैसेज पढ़े जाने के बाद भी मैसेज भेजने वाले को नहीं पता चलता कि उसके भेजे मैसेज पढ़े गए हैं या नहीं। यह फीचर खासतौर से तब उपयोगी होता है, जब रीड रिसीट्स एनेबल रहने पर अज्ञात नंबर से आए हुए मैसेज पढ़े जाते हैं। इससे यूजर्स को अधिक गोपनीयता मिलती है।
बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है नया अपडेट
व्हाट्सऐप ने एक नए डिजाइन वाले सर्च बार की भी घोषणा की है। इसके जरिए व्हाट्सऐप अपने इंटरफेस को और बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। नया अपडेट अभी कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। आने वाले दिनों में यह फीचर और अधिक लोगों को लिए उपलब्ध होगा। इससे पहले भी व्हाट्सऐप 'फोन नंबर प्राइवेसी' सहित अन्य सेफ्टी फीचर्स जारी करती रही है।
व्हाट्सऐप ने शुरू किया व्हाट्सऐप ऑफिसियल चैट फीचर
यूजर्स की सेफ्टी और लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी के लिए व्हाट्सऐप ने हाल ही में 'व्हाट्सऐप ऑफिसियल चैट' नाम का नया फीचर रोल आउट किया है। इसके तहत यूजर्स को उनके चैट लिस्ट में व्हाट्सऐप का आधिकारिक अकाउंट दिखता है। इसके जरिए समय-समय पर अपडेट देती रहती है। ऐप ने सबसे पहले टू-स्टेप वेरिफिकेशन से जुड़ी जानकारी दी थी। इस फीचर से यूजर्स को अब व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी के लिए अज्ञात सोर्स के भरोसे रहने की जरूरत नहीं है।