
व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए शुरू की स्क्रीन शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जल्द ही स्क्रीन शेयरिंग का नया फीचर लाने की तैयारी में है। व्हाट्सऐप बीटा वर्जन पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर रोल आउट कर रही है। अभी यह फीचर टेस्टिंग के लिए रोल आउट किया जा रहा है।
इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपने फोन की स्क्रीन और उसके कंटेंट को कॉल में मौजूद दूसरे यूजर्स के साथ शेयर कर सकेंगे। यह काम सिर्फ एक बटन पर टैप करके किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप
कुछ समय बाद सभी के लिए रोल आउट होगा फीचर
व्हाट्सऐप से पहले जूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और स्काइप जैसी ऐप पहले से ही स्क्रीन शेयरिंग फीचर दे रही हैं।
जो यूजर्स व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन का यूज कर रहे हैं, उनके डिवाइस के लिए भी कुछ समय बाद ये फीचर रोल आउट किया जाएगा।
इस फीचर को व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारियों को ट्रैक करने वाले वेबबीटाइंफो ने स्पॉट किया है।
एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप के 2.23.22.19 बीटा वर्जन यूजर के लिए फीचर रोल आउट किया गया है।
मैसेज
स्क्रीन शेयर से जुड़े जोखिमों की जानकारी के साथ शुरू होगी शेयरिंग
स्क्रीन शेयरिंग फीचर को एक आयताकार स्क्रीन के ऊपर एक तीर के आइकन द्वारा दर्शाया गया है।
वेबबीटाइंफो द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, इसे टैप करने पर एक पॉपअप रिकॉर्डिंग/कास्टिंग के लिए यूजर्स की परमिशन मांगेगा।
परमिशन देने के बाद एक मैसेज के जरिए जानकारी देने के साथ ही स्क्रीन शेयर शुरू हो जाएगी।
स्टार्ट नाउ बटन पर टैप करने पर स्क्रीन शेयर करने से जुड़े कुछ जोखिमों के बारे में गूगल चेतावनी भी देगा।
उपयोगी
काफी उपयोगी साबित हो सकता है यह फीचर
व्हाट्सऐप का यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है।
उदाहरण के लिए दो परिचितों के पास एक ही मॉडल के स्मार्टफोन हैं और उनमें से किसी एक को फोन का कोई फीचर नहीं समझ आ रहा है तो वो स्क्रीन शेयर करके एक-दूसरे को जानकारी दे सकेंगे।
किसी मित्र, दोस्त, रिश्तेदार को कोई तकनीकी मदद करनी है तो उनकी भी मदद की जा सकेगी।
लाल रंग की 'स्टॉप शेयरिंग' बटन को टैप कर इसे बंद कर सकते हैं।
सावधानी
इन बातों का रखना होगा ध्यान
स्क्रीन शेयरिंग के दौरान एक बात का रखें कि आप स्क्रीन शेयरिंग के दौरान फोन पर कोई पासवर्ड डालते हैं, पेमेंट या बैंक अकाउंट से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं, फोटो, नोट या कोई मीडिया कंटेंट प्ले कर रहे हैं तो ये सब सामने वाले को दिखेगा।
दूसरी बात कि यदि यूजर ने म्यूट नहीं किया है तो आपके तरफ से बोली गई कोई भी बात दूसरी तरफ भी सुनाई देगी।