
व्हाट्सऐप नए कीबोर्ड पर कर रही काम, यूजर्स को मिलेगा नया इमोजी बार
क्या है खबर?
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए इन दिनों एक नए डिजाइन किए गए कीबोर्ड पर काम कर रही है। इस कीबोर्ड के साथ यूजर्स आसानी से GIF और इमोजी को चुनके करके अपने कॉन्टेक्ट्स को भेज सकेंगे। नए डिजाइन के तहत GIF, इमोजी और स्टीकर दिखाने वाला टैब कीबोर्ड में सबसे ऊपर मौजूद होगा। रिपोर्ट के अनुसार, नए डिजाइन में कंपनी उस बार को हटा सकती है जिसके यूजर्स इमोजी कैटेगरी तक पहुंच पाते हैं।
अपडेट
एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा नया कीबोर्ड
व्हाट्सऐप का नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड के बीटा वर्जन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। इसके अतिरिक्त, व्हाट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए एक नया अटैचमेंट भी पेश कर सकती है। बता दें की कंपनी एनिमेटेड इमोजी फीचर पर भी काम कर रही है, जो टेलीग्राम पर पहले से ही उपलब्ध है।