Page Loader
व्हाट्सऐप वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर पर कर रही काम, यूजर्स टेक्स्ट में बदल सकेंगे वॉयस मैसेज
व्हाट्सऐप ने हाल ही में वॉयस मैसेज स्टेटस फीचर रोल आउट किया है

व्हाट्सऐप वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर पर कर रही काम, यूजर्स टेक्स्ट में बदल सकेंगे वॉयस मैसेज

Feb 08, 2023
05:04 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर को विकसित कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, आने वाले वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर की मदद से यूजर्स वॉयस नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकते हैं। इससे उन वॉइस नोट्स को पढ़ना आसान हो जाता जिन्हें यूजर्स ठीक तरह से सुन नहीं पाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप इस फीचर को भविष्य के अपडेट में सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

अन्य फीचर

कॉल शेड्यूल फीचर पर भी काम कर रही व्हाट्सऐप

वॉयस नोट्स ट्रांसक्रिप्ट फीचर के अलावा व्हाट्सऐप इन दिनों कॉल शेड्यूल फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर का उपयोग करके व्हाट्सऐप यूजर्स ग्रुप पर किसी कार्यक्रम की योजना बनाने या किसी अन्य जरूरी काम के लिए कॉल शेड्यूल कर सकेंगे। कंपनी इस फीचर को फिलहाल विकसित कर रही है और आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए पेश करेगी। बता दें, व्हाट्सऐप ने हाल ही में वॉयस मैसेज स्टेटस फीचर रोल आउट किया है।