व्हाट्सऐप हैकर्स ने ठगी का किया प्रयास, महिला के जानने वालों से मैसेज भेज मांगे पैसे
व्हाट्सऐप को हैक कर साइबर जालसाज इन दिनों लोगों से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। नया मामला कोलकाता से सामने आया है, जहां एक महिला का व्हाट्सऐप हैक कर जालसाजों ने उसके कॉन्टैक्ट्स को मैसेज भेज पैसे मांगे। जालसाजों ने महिला के जानने वालों से मैसेज में कहा कि वह परेशानी में है और उसे ओडिशा जाने के लिए पैसे की जरूरत है। व्हाट्सऐप से छेड़छाड़ की आशंका होने पर महिला ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की।
जालसाजों ने ऐसे हैक किया अकाउंट
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर पर वाई-फाई ने पिछले हफ्ते काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसने अपने टेलीकॉम ऑपरेटर से समस्या को लेकर शिकायत की। कुछ दिन बाद पीड़िता के फोन पर टेलीकॉम कंपनी के एक्जीक्यूटिव होने का दावा करने वाला एक कॉल आया। कथित एक्जीक्यूटिव ने वाई-फाई ठीक करने के लिए पीड़िता से फोन पर कुछ प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा, जिसके बाद उसका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो गया।
व्हाट्सऐप हैक होने से कैसे बचाएं?
अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए किसी भी अंजान नंबर से आने वाले कॉल पर दिए गए किसी दिशानिर्देश का पालन ना करें। किसी भी अंजान एप्लिकेशन को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल ना करें और किसी के साथ कोई OTP ना शेयर करें। समय-समय पर अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करते रहें। व्हाट्सऐप हैक होने की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में इसकी शिकायत करें।