माइक्रोसॉफ्ट बंद कर रही टीम्स ऐप का फ्री वर्जन, अब करना पड़ेगा भुगतान
माइक्रोसॉफ्ट अपने टीम्स ऐप का फ्री वर्जन बंद कर रही है। कंपनी ने घोषणा की है कि 12 अप्रैल, 2023 के बाद यूजर्स टीम्स ऐप के फ्री वर्जन का उपयोग नहीं कर सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, यूजर्स को अपनी मीटिंग्स, चैनल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए प्रति माह 110 रुपये का भुगतान करके माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एसेंशियल्स का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने टीम्स के कुछ फीचर्स को प्रीमियम वर्जन पर स्थानांतरित किया था।
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एसेंशियल्स के फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट टीम्स यूजर्स को प्रति माह 110 रुपये का भुगतान करके माइक्रोसॉफ्ट टीम्स एसेंशियल्स में अपग्रेड करना होगा। टीम्स एसेंशियल 30 घंटे तक की असीमित ग्रुप मीटिंग भी प्रदान करता है, जिसमें प्रति मीटिंग 300 सदस्य और प्रति यूजर्स 10GB क्लाउड स्टोरेज मिलता है। बता दें, माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में एक बिल्कुल नया एज ब्राउजर और एक नया बिंग सर्च इंजन लॉन्च किया है। यह नया ब्राउजर और सर्च इंजन OpenAI के साथ बनाया गया है।