Page Loader
व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रही काम, चैनल उपलब्ध होने पर मिलेगा नोटिफिकेशन 
व्हाट्सऐप का चैनल फीचर एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है

व्हाट्सऐप नए फीचर पर कर रही काम, चैनल उपलब्ध होने पर मिलेगा नोटिफिकेशन 

Jun 12, 2023
10:28 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप 'चैनल नोटिफायर' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स व्हाट्सऐप पर खुद के लिए कोई चैनल उपलब्ध होने पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए कंपनी यूजर्स को पॉप-अप के रूप में एक विंडो उपलब्ध कराएगी, जहां 'नोटिफाई मी' पर क्लिक कर यूजर्स इस फीचर को इनेबल कर सकेंगे। बता दें, व्हाट्सऐप का चैनल फीचर फिलहाल सिंगापुर और कोलम्बिया में उपलब्ध है और जल्द ही अन्य देशों भी यह उपलब्ध होगा।

फीचर

चैनल फीचर क्या है?

व्हाट्सऐप ने कुछ दिन पहले चैनल नामक नए फीचर की घोषणा की है। इस फीचर के साथ आप उन व्यक्तियों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें आप अधिक महत्व देते हैं। व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने कहा है कि एडमिन इन चैनलों पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकते हैं। हालांकि, यूजर्स इन मैसेजों का कोई उत्तर नहीं दे पाएंगे, क्योंकि यह फीचर केवल वन-वे कम्युनिकेशन ही सपोर्ट करता है।