LOADING...
व्हाट्सऐप ने विंडोज यूजर्स के लिए पेश किया नया मैसेज ड्राफ्ट फीचर, जानिए इसकी खासियत 
व्हाट्सऐप का यह नया फीचर फिलहाल विंडोज बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ने विंडोज यूजर्स के लिए पेश किया नया मैसेज ड्राफ्ट फीचर, जानिए इसकी खासियत 

May 23, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने विंडोज यूजर्स के लिए एक नए मैसेज ड्राफ्ट फीचर को रोल आउट कर रहा है। इस फीचर के तहत यूजर्स किसी सामान्य या ग्रुप चैट पर किसी मैसेज को लिखकर ड्राफ्ट कर और जरूरत पड़ने पर उस मैसेज को भेज सकेंगे। बता दें कि यह फीचर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए उपलब्ध व्हाट्सऐप ऐप में पहले से मौजूद था, लेकिन अब कंपनी इसे कुछ विशेष सुधारों के साथ पेश कर रही है।

खासियत

क्यों खास है नया फीचर?

नए मैसेज ड्राफ्ट फीचर के तहत जिन चैट्स में ड्राफ्ट मैसेज होता है, उन्हें 'ड्राफ्ट' नामक एक हरे रंग के लेबल के साथ चिह्नित किया जाएगा। इससे यूजर्स उन चैट्स को आसानी से पहचान सकते हैं, जिसमें मैसेज अभी तक नहीं भेजे गए हैं। लेबल नहीं होने के कारण पहले कई यूजर्स मैसेज ड्राफ्ट कर उसे भेजना भूल जाते थे। इसके अतिरिक्त, किसी चैट में जब यूजर्स मैसेज ड्राफ्ट करेंगे तो चैट लिस्ट में वह चैट सबसे ऊपर दिखाई देगा।