Page Loader
गूगल पेश करेगी नया ब्लर फिल्टर फीचर, सर्च में साफ नहीं दिखेंगी संवेदनशील तस्वीरें
संवेदनशील तस्वीरों को ब्लर कर देगी गूगल (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल पेश करेगी नया ब्लर फिल्टर फीचर, सर्च में साफ नहीं दिखेंगी संवेदनशील तस्वीरें

Feb 09, 2023
03:58 pm

क्या है खबर?

गूगल जल्द ही गूगल सर्च के लिए नया ब्लर फिल्टर पेश करेगी। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद गूगल सर्च में दिखने वाली तस्वीरें अपने आप ब्लर हो जाएगी। गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि नई डिफॉल्ट सेटिंग अश्लीलता, हिंसा और खून दिखाने वाली तस्वीरों सहित अन्य संवेदनशील तस्वीरों को ब्लर कर देगी। बता दें, ऐसी संवेदनशील तस्वीरें बच्चों या ऐसे लोगों के लिए हानिकारक है जो हेमोफोबिक हैं या अन्य फोबिया से जूझते हैं।

बायोमेट्रिक्स फीचर

पासवर्ड मैनेजर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर

गूगल ने हाल ही में पासवर्ड मैनेजर में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के तहत यूजर्स को पहले से सेव पासवर्ड भरने से पहले अपनी पहचान की पुष्टि करनी होगी। बता दें, पासवर्ड मैनेजर यूजर्स को अपने कंप्यूटर पासवर्ड को बार-बार दर्ज किए बिना क्रोम और एंड्रॉयड में सेव किये गए पासवर्ड को दिखने, कॉपी करने या एडिट करने की अनुमति देता है। गूगल ने हाल ही में क्रोम के इंकॉग्निटो टैब्स पर फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन जोड़ा है।