Page Loader
व्हाट्सऐप ऐप के सेटिंग्स इंटरफेस में कर रही बदलाव, यूजर्स को मिलेंगे नए विकल्प
कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप ऐप के सेटिंग्स इंटरफेस में कर रही बदलाव, यूजर्स को मिलेंगे नए विकल्प

Jun 02, 2023
06:55 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए ऐप के सेटिंग्स इंटरफेस में कुछ बदलाव कर रही है। इस बदलाव के तहत सेटिंग्स टैब को यूजर्स के प्रोफाइल फोटो वाले टैब से बदल दिया जाएगा और कुछ नए शॉर्टकट्स भी दिए जाएंगे। व्हाट्सऐप का यह नया सेटिंग्स इंटरफेस फिलहाल iOS के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी भविष्य की अपडेट में इसे सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।

शॉर्टकट

मिलेंगे 3 नए शॉर्टकट्स 

आने वाले अपडेट में यूजर्स को सेटिंग्स इंटरफेस में 3 नए शॉर्टकट मिलेंगे, जो यूजर्स को उनकी प्राइवेसी सेटिंग्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट और प्रोफाइल पर आसानी से नेविगेट करने की अनुमति देंगे। इसके अतिरिक्त, यूजर्स के पर्सनल OR कोड को देखने और शेयर करने का एक शॉर्टकट होगा। बता दें, iOS के साथ-साथ व्हाट्सऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी समान अपडेट पर काम कर रही है। इस बदलाव के जरिए कंपनी यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाना चाहती है।