व्हाट्सऐप फ्लोटिंग एक्शन बटन फिर से कर रही डिजाइन, जानिए क्या होगा बदलाव
व्हाट्सऐप ने निचले नेविगेशन बार के साथ एक नया डिजाइन किया गया इंटरफेस रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इसमें कंपनी फ्लोटिंग एक्शन बटन को फिर से डिजाइन करने की योजना बना रही है, जो जल्दी से एक नई चैट शुरू करने की अनुमति देता है। नए डिजाइन में चैट और कॉल लिए गोलाकार में दिखने वाले फ्लोटिंग एक्शन बटन चौकोर दिखाई देंगे। इसके साथ ही कंपनी इसके सफेद रंग को काले रंग में बदल रही है।
भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा नया एक्शन बटन
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल नए फ्लोटिंग एक्शन बटन पर काम कर रही है और भविष्य की अपडेट में इसे अपने सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। व्हाट्सऐप जिस तरह ऐप के इंटरफेस में तेजी से बदलाव कर रही है, हम निश्चित रूप से भविष्य के अपडेट में यूजर इंटरफेस (UI) के संबंध में और बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में ग्रुप सेटिंग्स इंटरफेस को भी बदला है।