व्हाट्सऐप 'प्रेजेंटेशन सीट' फीचर पर कर रही काम, यूजर्स 2GB तक के फाइल कर सकेंगे शेयर
व्हाट्सऐप अपने iOS यूजर्स के लिए एक नए 'प्रेजेंटेशन सीट' नामक फीचर पर काम कर रही है। WABetaInfo के अनुसार, इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स 2GB तक की डॉक्यूमेंट फाइल को शेयर कर सकेंगे। व्हाट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है, इसे ऐप के भविष्य के अपडेट में सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स व्हाट्सऐप पर भी आसानी से बड़ी फाइलों को शेयर कर सकेंगे।
केप्ट मैसेज फीचर पर भी काम कर रही व्हाट्सऐप
प्रेजेंटेशन सीट फीचर के साथ-साथ व्हाट्सऐप इन दिनों केप्ट मैसेज फीचर पर भी काम कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स में अपने जरूरी मैसेज को डिसअपीयर होने से सुरक्षित कर सकते हैं। व्हाट्सऐप फिलहाल केप्ट मैसेज फीचर पर काम कर रही है और जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी। फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स चैट ऑप्शन में जाकर केप्ट मैसेज सेक्शन देख सकेंगे।