Page Loader
व्हाट्सऐप का नया फीचर: बिजनेस यूजर्स एक डिवाइस में लॉगिन कर सकेंगे कई अकाउंट
यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है

व्हाट्सऐप का नया फीचर: बिजनेस यूजर्स एक डिवाइस में लॉगिन कर सकेंगे कई अकाउंट

Jun 15, 2023
09:30 am

क्या है खबर?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने बिजनेस यूजर्स के लिए इन दिनों मल्टी-अकाउंट फीचर पर काम कर रही है। इस फीचर के तहत यूजर्स एक ही डिवाइस में अपने कई बिजनेस अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे। यह फीचर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम या ट्विटर पर मौजूद मल्टी-अकाउंट फीचर के समान काम करता है। फिलहाल मल्टी-अकाउंट फीचर व्हाट्सऐप बिजनेस के कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। कंपनी जल्द इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।

खासियत

मल्टी अकाउंट फीचर की खासियत 

मल्टी अकाउंट फीचर के साथ व्हाट्सऐप के बिजनेस यूजर्स को दो अकाउंट का उपयोग करने के लिए एक डिवाइस के भीतर अलग-अलग ऐप की आवश्यकता नहीं होगी। यूजर्स एक डिवाइस में एक ही ऐप में अपने कई बिजनेस अकाउंट को लॉगिन कर सकेंगे, इससे उनके अकाउंट की गोपनीयता और सुरक्षा भी बनी रहेगी। फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स को लॉगिन के लिए अलग विकल्प मिलेगा, जहां वे ऐड अकाउंट पर क्लिक कर नया अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे।