
व्हाट्सऐप 'डिलीट फॉर एवरीवन' को मिलेगा अपडेट, खत्म होगी टाइम लिमिट
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप में यूजर्स को कोई मेसेज भेजने के बाद उसे रिसीव करने वाले के डिवाइस से भी डिलीट करने का विकल्प मिलता है।
'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का फायदा यह है कि अगर कोई मेसेज गलती से भेज दिया गया है, तो उसे डिलीट कर गलती सुधारी जा सकती है।
हालांकि, व्हाट्सऐप में तय टाइम लिमिट के अंदर ही ऐसा करने का ऑप्शन मिलता है।
नई रिपोर्ट्स में सामने आया है मेसेजिंग ऐप इस टाइम लिमिट को हटा सकती है।
रिपोर्ट
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने नए बदलाव की जानकारी दी है और इससे जुड़ा एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
स्क्रीनशॉट में व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड का सामान्य इंटरफेस दिख रहा है और 'डिलीट फॉर एवरीवन' डायलॉग बॉक्स ओपेन है।
स्क्रीनशॉट में चुना गया मेसेज तीन महीने पुराना है और इसपर 23 अगस्त की डेट दिख रही है।
संकेत साफ है कि जल्द मौजूदा टाइम लिमिट में बदलाव हो सकता है।
बदलाव
अभी इतने वक्त के अंदर मिलता है विकल्प
कोई मेसेज भेजने के बाद अभी 4096 सेकेंड्स (68 मिनट और 16 सेकेंड्स) के अंदर ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' विकल्प यूजर्स को दिया जाता है।
साल 2017 में कंपनी जब यह फीचर लाई थी तो टाइम लिमिट केवल 8 मिनट थी, जिसे बाद में बढ़ा दिया गया था।
नए लीक्स से साफ संकेत मिले हैं कि फ्यूचर अपडेट्स में इस टाइमर को पूरी तरह हटाया जा सकता है और यूजर्स कभी भी मेसेज पूरी तरह डिलीट कर सकेंगे।
फीचर
दूसरी ऐप्स में भी मिलता है ऐसा फीचर
व्हाट्सऐप अगर 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर से टाइम लिमिट हटाता है तो ऐसा करने वाला पहला प्लेटफॉर्म नहीं होगा।
टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों ऐप्स में पुराने मेसेजेस डिलीट या अनसेंड करने का विकल्प बिना किसी टाइम लिमिट के मिलता है।
यानी कि यूजर्स कई महीने पुराने मेसेजेस भी अपने और रिसीवर के डिवाइस दोनों से डिलीट कर पाएंगे।
इस बदलाव को मेसेजिंग ऐप के फ्यूचर अपडेट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।
तरीका
ऐसे काम करता है 'डिलीट फॉर एवरीवन'
व्हाट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर ऐसे मौकों पर काम आता है, जब सेंडर ने गलती से कोई मेसेज भेज दिया हो।
मेसेज भेजने के तय वक्त बाद तक उसे रिसीवर के फोन से भी डिलीट करने का विकल्प सेंडर को मिलता है।
पढ़े जाने से पहले या पढ़े जाने के बाद इस फीचर की मदद से कोई मेसेज डिलीट करने पर सेंडर को उसकी जगह 'दिस मेसेज हैज बीन डिलीटेड' लिखा दिखता है।
ट्रिक
पढ़े जा सकते हैं डिलीट किए गए मेसेजेस
कुछ ट्रिक्स के साथ 'डिलीट फॉर एवरीवन' के बाद भी मेसेज पढ़े जा सकते हैं।
व्हाट्सऐप मेसेजेस सिर्फ ऐप में ही नहीं बल्कि नोटिफिकेशंस में भी दिखते हैं और वहां से पढ़े जा सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स उन थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद ले सकते हैं, जो नोटिफिकेशंस का रिकॉर्ड रखती हैं।
हालांकि, iOS में बेहतर सुरक्षा के चलते थर्ड पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं मिलता लेकिन उनमें नोटिफिकेशंस सेंटर यूजर्स का काम आसान कर सकता है।