एंड्रॉयड यूजर्स को मिलने लगा ट्विटर कम्युनिटीज फीचर, ऐसे करेगा काम
क्या है खबर?
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अपने यूजर्स को बीते कुछ साल में ढेरों नए फीचर्स दे चुका है और अब भी इनमें सुधार और बदलाव किए जा रहे हैं।
पिछले साल सितंबर में ट्विटर की ओर से कम्युनिटीज फीचर रोलआउट किया गया था, जिससे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से एकदूसरे से जुड़ सकें।
यह फीचर केवल iOS और वेब यूजर्स के लिए आया था और अब इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया गया है।
घोषणा
कंपनी ने आधिकारिक हैंडल से दी जानकारी
ट्विटर ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर रोलआउट होने की जानकारी इसके ट्विटर कम्युनिटीज हैंडल से दी है।
कंपनी ने एक पोस्ट में लिखा, 'एंड्रॉयड सपोर्ट आ चुका है! अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो अब आप ट्विटर ऐप के जरिए कम्युनिटीज का हिस्सा बन सकते हैं।'
नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को ट्विटर ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करनी होगी और ऐसा गूगल प्ले स्टोर पर जाकर किया जा सकता है।
कम्युनिटीज
कई नई कम्युनिटीज भी लेकर आई ट्विटर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कम्युनिटीज फीचर लाने के अलावा ट्विटर अपने यूजर्स के लिए कई नई कम्युनिटीज भी लेकर आई है।
इन कम्युनिटीज की लिस्ट में वर्डल, डिजाइन, एस्ट्रोनॉमी, फैशन और R&B म्यूजिक शामिल है।
कंपनी ने बताया है कि यूजर्स खुद अपनी कम्युनिटी कैसे बना सकते हैं।
इन यूजर्स को अपनी कम्युनिटी के नाम के साथ रिक्वेस्ट भेजनी होगी और बताना होगा कि वे कम्युनिटी क्यों बनाना चाहते हैं।
फीचर
ऐसे काम करता है कम्युनिटीज फीचर
ट्विटर कम्युनिटीज सभी यूजर्स को दिखती हैं और पब्लिकली विजिबल हैं लेकिन इन्हें जॉइन करने का इनविटेशन केवल मॉडरेटर्स या दूसरे कम्युनिटी मेंबर्स की ओर से भेजा जा सकता है।
यानी कि किसी कम्युनिटी का हिस्सा बनने के लिए यूजर्स को खुद कुछ नहीं करना होता।
आने वाले दिनों में यूजर्स को खुद कम्युनिटीज जॉइन करने का आसान विकल्प मिल सकता है।
कम्युनिटी का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स एक जैसी पसंद वालों के साथ ट्वीट्स शेयर कर सकते हैं।
सुरक्षा
कम्युनिटी मेंबर्स ही इसके मॉडरेटर्स
ट्विटर कम्युनिटीज की तरह ही फेसबुक पर यूजर्स को ग्रुप्स बनाने का विकल्प मिलता है। कई साल पहले से यूजर्स पब्लिक या प्राइवेट ग्रुप्स बना सकते हैं।
फेसबुक ग्रुप्स का इस्तेमाल फेक न्यूज और अफवाहें फैलाने के लिए होता रहा है और ट्विटर ऐसी चुनौतियों से बचना चाहती है।
यही वजह है कि नए फीचर के साथ यूजर्स खुद कम्युनिटी मॉडरेटर्स का काम करेंगे। वे खुद तय करेंगे कि उनके ग्रुप और सेटिंग्स कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स फॉलो करें।
मिसलीडिंग कंटेंट
मिला भ्रामक ट्वीट्स रिपोर्ट करने वाला फीचर
ट्विटर पिछले साल अगस्त में चुनिंदा यूजर्स के लिए फ्लैग मिसलीडिंग कंटेंट फीचर लेकर आई थी, जिससे भ्रमित करने वाले ट्वीट्स को रिपोर्ट किया जा सकता है।
अब यह फीचर कई नए देशों में पहले से ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
यूजर्स को रिपोर्ट ट्वीट बटन पर क्लिक या टैप करने के बाद 'इट्स मिसलीडिंग' चुनने का विकल्प मिलता है।
ऐसा ही एक फैक्ट-चेकिंग फीचर यूजर्स को बर्डवॉच नाम से भी दिया जा रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (दिलचस्प बात)
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।