18 साल में पहली बार कम हुए फेसबुक के डेली यूजर्स, कंपनी के लिए बड़ा झटका
दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया सेवा फेसबुक के यूजर्स लगातार बढ़े हैं। फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने साल 2021 की आखिरी तिमाही के लिए कमाई से जुड़ा डाटा शेयर किया है। इस डाटा में एक ऐसी बात सामने आई, जो कंपनी ने पहले कभी नहीं कही थी। मेटा ने बताया है कि 18 साल में पहली बार फेसबुक के डेली ऐक्टिव यूजर्स कम हुए हैं। बता दें, फेसबुक लॉन्च के बाद पहली बार ऐसा हुआ है।
पिछली तिमाही के मुकाबले इतने कम हुए यूजर्स
फेसबुक के डेली ऐक्टिव यूजर्स साल 2021 की तीसरी तिमाही में 1.93 अरब थे, जो आखिरी तिमाही में घटकर 1.929 अरब रह गए। The Verge ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह गिरावट खासकर युवाओं में देखने को मिली है। हालांकि, मेटा फैमिली की दूसरी ऐप्स जैसे- इंस्टाग्राम, फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप के डेली ऐक्टिव यूजर्स पहले के मुकाबले कुछ बढ़े हैं। मेटा फैमिली ऑफ ऐप्स के कुल यूजर्स 2.81 अरब से बढ़कर 2.82 अरब पर पहुंचे हैं।
दूसरे मेटा ऐप्स की लोकप्रियता बढ़ी
कंपनी ने मंथली ऐक्टिव यूजर्स के मामले में भी यही ट्रेंड दिखाया है और मेटा से जुड़ीं सभी ऐप्स के कुल यूजर्स बढ़े हैं। मेटा की सभी सोशल मीडिया और मेसेजिंग ऐप्स के पिछले साल की तीसरी तिमाही में 3.58 अरब यूजर्स थे, जो आंकड़ा आखिरी तिमाही में बढ़कर 3.59 अरब यूजर्स पर पहुंच गया। फेसबुक के मुकाबले मेटा की दूसरी ऐप्स की लोकप्रियता पहले से बढ़ी है और इनका यूजरबेस भी लगातार बढ़ रहा है।
विज्ञापनों से इतनी बढ़ी मेटा की कमाई
मेटा ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसकी ऐप्स फैमिली की विज्ञापनों से होने वाली कमाई करीब 13 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि, सालाना कमाई की बात करें तो नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की कमाई छह प्रतिशत कम हुई है। मेटा के चीफ फाइनेंस ऑफिसर डेविड वेहनर ने बताया है कि कंपनी की ऐप्स से कुल 15.5 करोड़ डॉलर्स की कमाई हुई है, जो 2020 के मुकाबले करीब आठ प्रतिशत कम है।
मेटा की कमाई पर नहीं पड़ा असर
बेशक फेसबुक के ऐक्टिव यूजर्स पहले के मुकाबले कम हुए हों, लेकिन मेटा की कमाई पर इसका असर नहीं पड़ा है। कंपनी ने पिछले साल अपने रिएलिटी लैब्स वेंचर में भी बड़ा निवेश किया, जो ऑगमेंटेड और वर्चुअल रिएलिटी से जुड़े कंज्यूमर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और कंटेंट ऑपरेशंस का काम करती है। इस कोशिश के साथ कंपनी मेटावर्स तैयार करना चाहती है, लेकिन रिएलिटी लैब्स साल 2021 में घाटे में रही है।
मेटा यूजर्स के लिए आया प्राइवेसी सेंटर
पिछले महीने मेटा (पहले फेसबुक) अपने यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी सेंटर लेकर आई है। इस हब पर कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम, मेसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने वालों को प्राइवेसी ऑप्शंस के बारे बताया जाएगा। यूजर्स को बताया जाएगा कि मेटा किस तरह उनका डाटा जुटाती और इस्तेमाल करती है। उन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़े सभी सिक्योरिटी फीचर्स भी प्राइवेसी सेंटर में एकसाथ मिल जाएंगे। प्राइवेसी सेंटर अभी चुनिंदा यूजर्स को फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में दिखा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटा की ओर से इंस्टाग्राम, फेसबुक और मेसेंजर जैसी इसकी सेवाओं के लिए 3D अवतार फीचर लॉन्च किया गया है। 3D अवतार बनाकर यूजर्स खुद को वर्चुअल दुनिया फेसबुक मेटावर्स का हिस्सा बनाने की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।