टेलीग्राम ऐप में आए वीडियो स्टिकर्स और इमोजी जैसे फीचर्स, मिला अपडेट
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप टेलीग्राम में कुछ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जिनमें वीडियो स्टिकर्स और इमोजी भी शामिल हैं। नए टेलीग्राम अपडेट 8.5 वर्जन के साथ नए फीचर्स आईफोन और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर रोलआउट किए गए हैं। लेटेस्ट अपडेट यूजर्स के लिए आसानी से वीडियो स्टिकर्स बनाने, कॉम्पैक्ट एनिमेशंस के साथ बेहतर रिऐक्शंस देने और नए इमोजीस जैसे फायदे लेकर आया है। ऐप को इन फीचर्स के साथ बेहतर मेसेजिंग अनुभव देने की उम्मीद है।
स्टिकर्स में बदले जा सकेंगे वीडियोज
टेलीग्राम में दिए गए नए वीडियो स्टिकर फीचर के साथ यूजर्स सामान्य वीडियोज को स्टिकर्स में बदल पाएंगे। ऐसे स्टिकर्स बनाने के लिए एडोब इलस्ट्रेटर जैसे खास सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, अलग-अलग वीडियो एडिटिंग प्रोग्राम्स का इस्तेमाल करने और अपना स्टिकर्स पैक बनाने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जाएगा। यूजर्स अपने ये स्टिकर्स पैक्स @स्टिकर्स बॉट के साथ शेयर और पब्लिश कर पाएंगे, जिससे दूसरे भी उन्हें इस्तेमाल कर सकें।
कंपनी ने ट्वीट किया शॉर्ट वीडियो
रिऐक्शंस और इंटरैक्टिव इमोजीस
कॉम्पैक्ट एनिमेशंस की मदद से टेलीग्राम में बेहतर रिऐक्शंस और इंटरैक्टिव इमोजीस नए अपडेट के साथ दिए गए हैं। इन इंटरैक्टिव इमोजीस को सिंक का जा सकता है और इन्हें रिसीव करने वाले यूजर्स को रियल-टाइम में एनिमेशंस दिखते हैं। इसके अलावा एनिमेटेड इमोजीस पर टैप करते ही यूजर्स को फुलस्क्रीन इफेक्ट्स दिखाए जाते हैं। मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यह नया अपडेट इन फुलस्क्रीन इफेक्ट्स वाले पांच नए रिऐक्शंस लेकर आया है।
चैट विंडोज स्विच करना हुआ आसान
मेसेजिंग ऐप में जो चैट्स और मेसेजेस नहीं पढ़े गए हैं, उनके बीच स्विच और नेविगेट करना पहले के मुकाबले आसान हो गया है। यूजर्स बैक बटन प्रेस और होल्ड कर किसी खास चैट विंडो पर पहुंच सकते हैं। साथ ही उन्हें फॉरवर्डेड मेसेजेस, लिंक्स, यूजरनेम्स और प्रोफाइल्स से जुड़ी चैट्स में नेविगेट करने का आसान तरीका दिया गया है। यही फीचर चैनल्स के बीच स्विच करने में भी मदद करता है।
कंपनी की ओर से फिक्स किए गए बग्स
नए अपडेट के साथ टेलीग्राम अपडेट में मौजूद कई बग्स भी फिक्स किए गए हैं। कंपनी ने कॉल क्वॉलिटी बेहतर करने, इंस्टैंट व्यू पेजेस (और iOS में बायोज) के लिए ट्रांसलेशन का सपोर्ट शामिल करने जैसे काम किए हैं। यूजर्स अब शेयरिंग मेन्यू से साइलेंट मेसेजेस भी भेज सकते हैं। टैब बार पर टैप कर आईफोन यूजर्स अब नए एनिमेशंस देख सकते हैं। इन बदलावों के साथ टेलीग्राम, व्हाट्सऐप जैसी सेवाओं को टक्कर देना चाहती है।
व्हाट्सऐप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स
टेलीग्राम मेसेजिंग सर्विस भारत में व्हाट्सऐप जितनी लोकप्रिय नहीं है लेकिन इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स इसे बेहतर बनाते हैं। टेलीग्राम ग्रुप्स और चैनल्स में हजारों पार्टिसिपेंट्स शामिल हो सकते हैं और यह गेमिंग से लेकर स्टडी ग्रुप्स तक के लिए बेहद काम का साबित हुआ है। बेशक यूजरबेस में बड़ा अंतर हो लेकिन टेलीग्राम व्हाट्सऐप को सीधी टक्कर देती है और बेहतर प्राइवेसी के वादे के साथ नए यूजर्स को लुभा रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं। भारत के बाद रूस और इंडोनेशिया में भी ऐप सबसे ज्यादा बार इंस्टॉल की गई है।