भारत में लॉन्च हुआ सबसे पतला स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30, जानें क्या है कीमत
मोटोरोला कंपनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला एज 30 को लॉन्च कर दिया है, जिसे 19 मई से फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट के जरिए खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से 6.7-इंच की फुल HD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है और इसमें स्नेपड्रैगन 778G प्लस 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है। आइए जानें भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत क्या है।
मोटो एज 30 में है 6.55 इंच की pOLED FHD+ डिस्प्ले
मोटो एज 30 स्मार्टफोन में 6.55 इंच की pOLED फुल HD+ स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्टशन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इस फोन में HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 4,020mAh की बैटरी दी गई है, जो टर्बोपावर 30W फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। हैंडसेट के साथ बॉक्स में 33W का चार्जर है। फोन का डाइमेंशन 159.38x74.236x6.79mm और वजन 155 ग्राम है।
फोन में स्नैपड्रैगन 778G प्लस का इस्तेमाल
मोटो एज 30 में स्नैपड्रैगन 778G प्लस चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो भारत में पहला 6nm आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इस चिपसेट को 128GB स्टोरेज स्पेस के साथ जोड़ा गया है। फोन 6GB और 8GB LPDDR5 रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा, जिस पर MyUX स्किन है। फोन पर दो साल के OS अपडेट और तीन साल तक का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है।
मोटो एज 30 में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और दो मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट लेंस शामिल है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल है।
जानें भारत में मोटो एज 30 की कीमत और ऑफर
मोटो एज 30 स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है। वहीं, 8GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा ग्राहक उठा सकेंगे। जिसके बाद 6GB मॉडल 25,999 रुपये और 8GB म़ॉडल 27,999 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट ग्रे और ऑरोरा ग्रीन में पेश किए गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
पाउल वी गेल्विन ने साल 1930 में मोटरोला की स्थापना की थी इससे पहले यह कंपनी गैलविन मैन्यूफैक्चरिंग कॉरपोरेशन के नाम से थी, जिसने 1928 में मोटोरोला नाम से बैटरी एलमिनेटर को पेश किया था। यहीं से मोटोरोला नाम आया था।