सिग्नल ऐप को मिला बड़ा अपडेट, फोन नंबर बदलने पर डिलीट नहीं होंगे पुराने चैट्स
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म सिग्नल को कंपनी की ओर से एक बड़ा अपडेट दिया गया है।
अब यूजर्स अपना रजिस्टर्स फोन नंबर बदल सकेंगे और ऐसा करने पर उनके पुराने चैट्स डिलीट नहीं होंगे।
अब तक सिग्नल यूजर्स को उनका नंबर बदलने का विकल्प नहीं मिलता था और नया अकाउंट बनाना पड़ता था।
व्हाट्सऐप पर यह विकल्प लंबे वक्त से मिल रहा है, जिसके चलते सिग्नल ऐप यूजर्स लगातार इसकी मांग कर रहे थे।
प्राइवेसी
ऐप में मिलता है एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
व्हाट्सऐप की तरह सिग्नल ऐप भी यूजर्स को पूरी प्राइवेसी देने के लिए एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन देती है और सभी चैट्स उस नंबर से लिंक होते हैं, जिससे अकाउंट बनाया गया है।
इन कन्वर्सेशंस को क्लाउड-आधारित सेवाओं पर स्टोर नहीं किया जाता, जिससे फोन नंबर बदलने की स्थिति में पिछले नंबर से लिंक सभी चैट्स डिलीट हो जाते हैं।
अब किए गए बदलाव के साथ नंबर बदलने के लिए नया अकाउंट नहीं बनाना पड़ेगा।
फीचर
कंपनी ने दी नए फीचर की जानकारी
सिग्नल ने आधिकारिक बयान में फोन नंबर बदलने से जुड़े फीचर की जानकारी दी।
कंपनी ने कहा, "अगर आप मौजूदा फोन के साथ नया नंबर ले रहे हैं, तो नए चेंज नंबर फीचर के साथ मौजूदा प्रोफाइल और डिवाइस में मौजूद सभी मेसेजेस और ग्रुप्स के साथ केवल नंबर बदल सकेंगे। नए सिग्नल यूजर्स नए नंबर की मदद से आपको मेसेज भेज सकेंगे।"
मौजूदा कॉन्टैक्ट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी कि आपने सिग्नल ऐप पर नंबर बदल दिया है।
अपडेट
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर नया अपडेट
ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि नया फीचर सिग्नल ऐप के एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन्स में रोलआउट किया जा रहा है।
यह फीचर सिग्नल ऐप के लेटेस्ट वर्जन में दिख रहा है और इसके लिए एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज का क्रम से एंड्रॉयड वर्जन 5.30.6 और iOS वर्जन 5.27.1 पर होना जरूरी है।
किसी सिग्नल प्रोफाइल का नंबर बदले जाने पर उससे जुड़े कॉन्टैक्ट्स को इसकी जानकारी दी जाएगी, जिससे भ्रम की स्थिति ना पैदा हो।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं नया फीचर
सिग्नल अकाउंट में अपना फोन नंबर बदलने की प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है।
सिग्नल ऐप ओपेन करने के बाद प्रोफाइल और सेटिंग्स में जाना होगा।
अब अकाउंट सेक्शन में जाने पर 'चेंज फोन नंबर' विकल्प मिलेगा, जिसपर टैप करना होगा।
स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करते हुए आप ना नंबर रजिस्टर कर सकेंगे और पुराना नंबर प्रोफाइल से हटा दिया जाएगा।
एंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स में यह प्रक्रिया लगभग एक जैसी है।
लोकप्रियता
पिछले साल चर्चा में आई थी सिग्नल ऐप
पिछले साल की शुरुआत में व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी सामने आने के बाद सिग्नल और टेलीग्राम जैसी ऐप्स चर्चा में आईं।
कई यूजर्स ने अपना डाटा व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा (तब फेसबुक) के साथ शेयर ना करने का फैसला किया और सिग्नल जैसी ऐप्स का इस्तेमाल शुरू किया।
एलन मस्क जैसे चर्चित नामों ने उस दौरान सिग्नल के बारे में ट्वीट किया और ऐप का यूजरबेस तेजी से बढ़ा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सिग्नल ऐप पूरी तरह प्राइवेसी फोकस्ड है और यूजर्स के डाटा का इस्तेमाल नहीं करती है। पिछले साल सामने आया कि कई बड़े नाम, राजनेता और पत्रकार इस ऐप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित है।