आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में क्या है अंतर? देखें तुलना
ऐपल ने अपनी आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इसमें आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हैं। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों ही एक जैसे इंटरनल शेयर करते हैं, लेकिन स्क्रीन आकार और बैटरी के मामले में अलग हैं। इसी तरह गैर-प्रो और प्रो मॉडल भी एक दूसरे से अलग हैं। यहां पर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के बीच अंतर को जानते हैं।
आईफोन 14 में है ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट
आईफोन 14 में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,170x2,532 पिक्सल है। फोन में फेस ID के लिए नॉच और इसमें एल्युमिनियम फ्रेम है। यह फोन पांच कलर में उपलब्ध है। आईफोन 14 प्रो पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ डायनामिक आइसलैंड नाम का नॉच दिया गया है, जो कैमरा और फेस ID को छुपाता है। इसमें 6.1 इंच की ऑलवेज ऑन OLED डिस्प्ले दी है, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।
आईफोन में क्या है डायनामिक आइसलैंड?
डायनामिक आइसलैंड आईफोन में पॉपअप्स को एक अलग तरीके से दिखाएगा। यह फीचर प्रो आईफोन मॉडल में ही देखने को मिलेगा। ऐपल के मुताबिक, यह फीचर फन और फंगक्शन का एक बेहतरीन मिश्रण है। नोटिफिकेशन आने पर यह बिना किसी एक्टिविटी को बाधित किए ही अलर्ट करता है। इससे यूजर्स फोन में जो काम कर रहें होंगे वो चलता रहता है। इसके अलावा, यह चलाए जा रहे ऐप के आधार पर 'आइलैंड' आकार में बदल जाता है।
आईफोन 14 प्रो में पीछे की तरफ है तीन कैमरों का सेटअप
आईफोन 14 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइट कैमरा है। आईफोन 14 प्रो में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। दोनों ही मॉडल के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
सैटेलाइट कॉलिंग और क्रैश डिटेक्शन फीचर हैं शामिल
आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है, जो 512GB तक इंटरनल स्टोरेज से जुड़ा है। कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक देता है। आईफोन 14 प्रो में नवीनतम A16 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 1TB तक की इंटरनल स्टोरेज से जोड़ा गया है। यह 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक देता है। दोनों फोन में सैटेलाइट के जरिए इमरजेंसी SoS और क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मिलते हैं।
प्रो आईफोन में है LiDAR स्कैनर
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में सिरी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट है, जिसका इस्तेमाल मैसेज भेजने और रिमाइंडर सेट आदि करने में किया जाता है। फोन में स्थानिक ऑडियो प्लेबैक, डॉल्बी एटमॉस और सुरक्षित चेहरे की पहचान के लिए फेस आईडी की पेशकश की गई है। प्रो मॉडल एक LiDAR स्कैनर भी प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 6, GPS और NFC शामिल है।
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो की कीमत में अंतर
भारत में आईफोन 14 के 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। इसके अलावा फोन 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1,09,900 रुपये है। आईफोन 14 प्रो के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है। इसके अलावा फोन के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये तय की गई है।