टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में ऐपल टॉप पर, सैमसंग-शाओमी भी शामिल
दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पांच आईफोन मॉडल्स शामिल हैं। काउंटरपॉइंट की ग्लोबल मंथली हैंडसेट सेल्स ट्रैकर (अप्रैल, 2022) के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स के पास मार्केट का करीब 21 प्रतिशत हिस्सा है। इस लिस्ट में ऐपल टॉप पर रही, जिसके बाद सैमसंग ने चार डिवाइसेज के साथ दूसरी पोजीशन पर जगह बनाई। चाइनीज टेक कंपनी शाओमी का एक फोन भी इस लिस्ट में शामिल है।
लिस्ट में शामिल ऐपल मॉडल्स की सबसे ज्यादा बिक्री
टॉप-10 बेस्ट सेलिंग लिस्ट में शामिल ऐपल डिवाइस मॉडल्स के साथ कंपनी की ओर से अप्रैल में की गई कुल बिक्री का करीब 89 प्रतिशत हिस्सा आया है। सीमित विकल्पों और पोर्टफोलियो के साथ ऐपल के कई आईफोन मॉडल्स हमेशा ही सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में शामिल रहते हैं। वहीं, सैमसंग के पास ढेरों डिवाइसेज का बड़ा पोर्टफोलियो है। लिस्ट में शामिल चार सैमसंग मॉडल्स अप्रैल में इसकी कुल बिक्री के 22 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार रहे।
टॉप-3 पोजीशंस पर ऐपल के लेटेस्ट आईफोन
ऐपल के लेटेस्ट आईफोन 13 मॉडल्स को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे टॉप-3 पोजीशंस पर बने हुए हैं। लॉन्च के बाद से ही लेटेस्ट आईफोन 13 सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल ने हर महीने लीड बरकरार रखी है। बिक्री के मामले में ज्यादातर बड़े मार्केट्स में आईफोन 13 के स्टैंडर्ड मॉडल ने प्रो मॉडल के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत और जापान में जोरदार बिक्री के साथ आईफोन 12 ने लिस्ट में चौथी पोजीशन पर कब्जा किया।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टीव जॉब्स की ओर से पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को लॉन्च किया गया था। यह आईफोन 2G कनेक्टिविटी पर चलता था और 4GB बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 38,700 रुपये) रखी गई थी।
आईफोन SE 2022 भी टॉप-10 लिस्ट में पहुंचा
ऐपल की ओर से लॉन्च किया गया लेटेस्ट अफॉर्डेबल आईफोन SE मॉडल भी टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन्स की लिस्ट में पहुंच गया है। खासकर जापान में इस फोन ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां अप्रैल में यह बिक्री के मामले में टॉप पर रहा और वहां हुई कुल स्मार्टफोन बिक्री का करीब 18 प्रतिशत इसके नाम रहा। हालांकि, नए अफॉर्डेबल मॉडल को बिक्री के मामले में अमेरिका में अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
लेटेस्ट सैमसंग फ्लैगशिप पांचवीं पोजीशन पर
साउथ कोरियन टेक कंपनी ने लिस्ट में चार पोजीशंस पर कब्जा किया और इसका लेटेस्ट फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 अल्ट्रा पांचवीं पोजीशन पर रहा। बाकी तीन पोजीशंस पर सैमसंग की गैलेक्सी A-सीरीज के स्मार्टफोन्स रहे। हाल ही में लॉन्च गैलेक्सी A13, पिछले साल आए गैलेक्सी A12 की सफलता दोहरा रहा है और इसने सबसे ज्यादा मासिक (MoM) बढ़त दर्ज की है। एंट्री लेवल गैलेक्सी A03 कोर ने लिस्ट में आठवीं पोजीशन पर जगह बनाई है।
शाओमी का यह फोन बेस्ट सेलिंग लिस्ट में पहुंचा
अप्रैल में बिक्री में ज्यादा बढ़त ना दर्ज करने के बावजूद शाओमी का एक फोन टॉप-10 लिस्ट में पहुंचने में सफल रहा। रेडमी नोट 11 LTE ने इस महीने शाओमी की कुल बिक्री में 11 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली और बेस्ट सेलिंग डिवाइस बना। शाओमी सप्लाई से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही है, जिस वजह से अप्रैल में इसकी ओवरऑल सेल करीब 25 प्रतिशत तक घटी है। भारतीय मार्केट में भी शाओमी ने बिक्री में गिरावट दर्ज की है।