Page Loader
लावा अग्नि 5G स्मार्टफोन के पीछे लिखवा सकते हैं अपना नाम
अग्नि 5G स्मार्टफोन के पीछे अपना नाम लिखवा सकते हैं।

लावा अग्नि 5G स्मार्टफोन के पीछे लिखवा सकते हैं अपना नाम

Aug 13, 2022
08:40 am

क्या है खबर?

भारत की घरेलू मोबाइल कंपनियों में से एक लावा, आपको स्मार्टफोन पर नाम लिखवाने की सुविधा दे रही है। 'मायअग्नि' नाम की सुविधा के तहत अग्नि 5G स्मार्टफोन के पीछे अपना नाम, आपके पालतू जानवर का नाम, आपके साथी का नाम या कुछ और भी लिख सकते हैं। BGR के मुताबिक, नया पर्सनलाइजेशन फीचर लावा इंटरनेशनल की वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होने वाला है। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ।

ऑर्डर

जल्द लावा की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जाएंगे ऑर्डर

स्मार्टफोन निर्माता लावा द्वारा पेश किया गया यह पहला पर्सनलाइजेशन डिज़ाइन फीचर है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों का ध्यान बड़े पैमाने पर अपनी ओर आकर्षित करना है। बता दें, पर्सनलाइजेशन डिज़ाइन फीचर की घोषणा अभी तक आधिकारिक नहीं हुई है। फीचर के आधिकारिक होने के बाद इसके ऑर्डर लावा इंटरनेशनल की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक किए जा सकते हैं। लावा से पहले ऐपल ने इस फीचर को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया था।

जानकारी

ध्यान देने वाली बात

अगर आप अग्नि 5G स्मार्टफोन को किसी तीसरे पक्ष की वेबसाइट या अपने आस-पास की किसी स्थानीय दुकान से खरीदते हैं, तो 'मायअग्नि' सुविधा आपके लिए उपलब्ध नहीं होगी। माना जा रहा है कि यह सुविधा वेबसाइट से खरीदने वालों के लिए फ्री होगी।

स्पेसिफिकेशन

लावा अग्नि 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

लावा अग्नि 5G को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.78 इंच फुल की HD+ IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन 91.7 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ उतारा गया था। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन सिंगल स्टोरेज में ही उपलबध है।

कैमरा

लावा अग्नि 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

लावा अग्नि 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में पांच मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा औऱ दो-दो मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। फोन की कीमत 19,999 रुपये है

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

लावा के प्रेसिडेंट और बिजनस हेड सुनील रैना के मुताबिक, फोन में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से जुड़ी छोटी परेशानियों को घर पर ही ठीक किया जाएगा। बड़ी खामी के लिए फोन कलेक्ट होगा, जिसका अलग से चार्ज नहीं होगा।